बुलंदशहर हिंसा मामले में गिरफ्तार सात लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया गया है. बुलंदशहर जिला प्रशासन ने स्याना तहसील में पिछले दिसंबर 2018 में हुई गोकशी की कथित घटना को लेकर ये फैसला किया है.
तीन दिसंबर को स्याना के गांव महाव के बाहर खेतों में मवेशियों के कंकाल मिले थे. जिसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई थी और भीड़ ने वहां उत्पात मचा दिया. मामले में भीड़ ने चिंगरावठी पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था. वहीं पुलिसकर्मी सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी के एक व्यक्ति सुमित कुमार इस हिंसा में गोली लगने से मारे गए थे.
घटना को लेकर स्याना थाने में दो प्राथमिकी दर्ज हुई. पहली हिंसा के संबंध में थी. इसमें करीब 80 लोगों को नामजद किया गया. जबकि दूसरी गोकशी को लेकर दर्ज हुई थी. वहीं जिला मजिस्ट्रेट ने भी गोकशी मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाए जाने की पुष्टि की है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले महीने हुई हिंसा के मामले में करीब 35 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पुलिस ने बीते दिनों हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को गिरफ्तार किया था. योगेश राज को स्याना हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया गया था. वह बजरंग दल का जिला संयोजक है और हिंसा के बाद से फरार था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.