उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना गांव में सोमवार को कथित गोकशी के बाद भड़की भीड़ की हिंसा में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दादरी मॉब लिंचिंग में मारे गए मोहम्मद अखलाक के वकील ने कहा है कि इंस्पेक्टर की मौत इस मामले को प्रभावित करेगी क्योंकि वो इस मामले में सबसे अहम गवाह में से एक थे.
ट्रायल कोर्ट में मोहम्मद अखलाक का केस लड़ रहे यूसुफ सैफी ने न्यूज-18 को बताया कि वे (इंस्पेक्टर सुबोध) इस मामले में एक अहम गवाह थे. उनकी हत्या हमारे लिए निश्चित तौर पर एक झटके की तरह है. सुबोध कुमार सिंह इस मामले में 7वें नंबर के गवाह थे.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: UP पुलिस को आ रही साजिश की बू, 3 दिसंबर की तारीख चुनने पर भी सवाल
पीड़ित परिवार की ओर से केस की पैरवी कर रहे यूसुफ सैफी ने कहा, 'इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने 28 सितंबर 2015 से 9 नवंबर 2015 तक मामले की जांच की थी. हालांकि, जांच के दौरान ही उनका वाराणसी तबादला कर दिया गया था. उनके तबादले के बाद अखलाक मर्डर केस में दूसरे जांच अधिकारी ने मार्च 2016 में चार्जशीट दाखिल की थी.'
अखलाक के भाई जन मोहम्मद सुबोध कुमार सिंह को याद कर भावुक हो जाते हुए एक बात बताते हैं. वे कहते हैं कि एक बात तो है कि वे बहादुर थे. ये उनकी बहादुरी ही थी कि बिना बैकअप के वे भीड़ में अखलाक और दानिश की बॉडी को लेने के लिए पहुंच गए. उन्होंने बिना समय बर्बाद किए दानिश को अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: गोकशी पर पुलिस FIR में 7 मुसलमानों के नाम, 2 नाबालिग, 5 गांव में थे ही नहीं
सुबोध कुमार सिंह की बहन ने अपने भाई की हत्या को साजिश करार दिया था. उन्होंने कहा था कि मेरे भाई की हत्या अखलाख मॉब लिंचिंग केस के आरोपी को बचाने के लिए की गई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि बुलंदशहर दंगा उनको रास्ते से हटाने के लिए ही प्लान किया गया था.
इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वाले हैं. सीएम योगी पहले ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, असाधारण पेंशन और परिवार के एक सदस्य के सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.