live
S M L

बुलंदशहर हिंसा: मृतक के पिता बोले- 3 दिन से नहीं खाया खाना, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

मारे गए युवक के परिवार ने मांग की थी कि उन्हें 50 लाख रुपए मुआवजा, पेंशन और भाई को नौकरी दी जाए

Updated On: Dec 05, 2018 08:39 PM IST

FP Staff

0
बुलंदशहर हिंसा: मृतक के पिता बोले- 3 दिन से नहीं खाया खाना, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

बुलंदशहर हिंसा में 3 दिसंबर को मारे गए युवक सुमित के पिता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'हम बीते 3 दिनों से बिना भोजन के रह रहे हैं. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं और बेटे का नाम एफआईआर में से नहीं हटाया गया तो हम अपने आंदोलन को जारी रखेंगे.'

उन्होंने कहा, 'आंदोलन जारी रखते समय अगर हमारी मौत भी हो गई तो भी यह जारी रहेगा.' गौरतलब है कि मारे गए युवक के परिवार ने मांग की थी कि उन्हें 50 लाख रुपए मुआवजा, पेंशन और मृतक के भाई को नौकरी दी जाए.

गौरतलब है कि सोमवार को इज्तेमा में शामिल होने वाले मुसलमान अपने घरों की ओर लौट रहे थे. उसी दौरान सुबह-सुबह स्याना के पास गोकशी की खबर सामने आई. मामले की जांच करने पुलिस पहुंची. तब तक वहां भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी.

भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया, कई गाड़ियों में आग लगा दी, पुलिस इंस्पेक्टर सुवोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी घटना में सुमित भी गोली का शिकार हुआ.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi