यूपी के बुलंदशहर में हुई हिंसा में मारे गए युवक के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से साफ इंकार कर दिया है. परिवार की मांग है कि सरकार 50 लाख मुआवजा, माता-पिता को पेंशन और मृतक के भाई को पुलिस में नौकरी दे.
न्यूज18 के मुताबिक मृतक के पिता ने मांग की है कि उनके बेटे का अंतिम संस्कार भी मारे गए इंस्पेक्टर सुवोध कुमार की तरह ही राजकीय सम्मान के साथ हो. मृतक युवक सुमित का शव आज दोपहर उसके घर लाया गया था. इस मौके पर बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह और स्थानीय विधायक देवेंद्र लोधी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Bulandshahr Violence: सुबोध ने हमेशा ईमानदारी से नौकरी की, लेकिन अब कोई नहीं दे रहा इंसाफ- पत्नी
सुमित के परिजनों का कहना है, 'हम तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक सरकार 50 लाख रुपए मुआवजा, पेंशन और सुमित के बड़े भाई विनीत को पुलिस में नौकरी का आश्वासन नहीं देती.'
मृतक के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम में देरी हुई जिसकी वजह से शव को घर लाने में बहुत समय लगा. उन्होंने कहा, ' हमारे लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे इसलिए हमें पोस्टमार्टम के लिए कल शाम से लेकर आज तक का इंतजार करना पड़ा.'
गौरतलब है कि सोमवार को इज्तेमा में शामिल होने वाले मुसलमान अपने घरों की ओर लौट रहे थे. उसी दौरान सुबह-सुबह स्याना के पास गोकशी की खबर सामने आई. मामले की जांच करने पुलिस पहुंची. तब तक वहां भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: बजरंग दल की नहीं, पुलिस की फायरिंग में गई सुबोध कुमार सिंह की जान: बीजेपी विधायक
भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया, कई गाड़ियों में आग लगा दी, पुलिस इंस्पेक्टर सुवोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी घटना में सुमित भी गोली का शिकार हुआ.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.