उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में जान गंवाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ तालमेल ठीक नहीं था और इनलोगों ने तीन महीने पहले इनके ट्रांसफर की भी मांग की थी. बीजेपी नेताओं ने 1 सितंबर को बुलंदशहर सांसद भोला सिंह को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी. इनका कहना था कि वे हिंदुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में दखल अंदाजी करते हैं.
बुलंदशहर बीजेपी के महासचिव संजय शरोतिया ने पत्र भेजने की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी के 6 सदस्यों ने इस पर साइन किया था, जिनमें पूर्व कॉरपोरेटर मनोज त्यागी और लोकल ब्लॉक प्रमुख परमेंद्र यादव भी शामिल थे.
पत्र में बीजेपी के सदस्यों ने लिखा था कि सुबोध कुमार सिंह को हिंदुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में दखल अंदाजी करने की आदत हो गई है. इस कारण उनके खिलाफ हिंदुओं में गुस्सा है. पत्र में गोकशी और गाय चोरी करने के मामले में सुबोध कुमार सिंह द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने का भी जिक्र था. इन्हीं बातों को लेकर मांग की गई थी कि उनके साथ अन्य पुलिस वालों का भी ट्रांसफर किया जाए और विभागीय जांच शुरू की जाए.
न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, शरोतिया ने कहा कि बीजेपी और सुबोध कुमार सिंह के बीच तनाव के कई मुद्दे थे. हिंदुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में दखल देने की उनकी आदत थी, जिस कारण हिंदू समाज में उनके प्रति गुस्सा था. पूर्व बीजेपी कॉरपोरेटर मनोज त्यागी ने बताया कि उनके इसी व्यवहार के कारण हमने ट्रांसफर की मांग की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.