बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत के मामले में बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने चौंकाने वाला दावा किया है. देवेंद्र सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने खुद गलती से अपने सिर में गोली मारी थी जिसके चलते उनकी मौत हो गई. विधायक ने कहा कि कुछ लोगों को इसमें बेवजह फंसाया जा रहा है. हिंसा के दौरान सबके पास हथियार नहीं थे. इंस्पेक्टर को एक ही गोली लगी थी.
पुलिस ने इंस्पेक्टर के हत्यारे प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया है
बीजेपी विधायक ने दावा किया कि जब इंस्पेक्टर सुबोध सिंह भीड़ में घिर गए थे तो बचाव में उन्होंने अपने कंधे में गोली मारने की कोशिश की लेकिन गलती से गोली उनके सिर में जा लगी जिससे उनकी मौत हो गई. सुबोध कुमार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे. पहले भी उन्होंने कई बार अपने हाथ में गोली मारी थी. वहीं हिंसा के 25 दिन बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर के हत्यारे प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक अभी बरामद नहीं हो पाई है
पुलिस के मुताबिक प्रशांत नट दिल्ली में कैब ड्राइवर है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बुलंदशहर प्रभाकर चौधरी ने बीते गुरुवार को प्रशांत नट की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने यह भी बताया कि नट ने ही सिंह की हत्या की थी और उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि, हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक अभी बरामद नहीं हो पाई है.
चौधरी ने यह भी बताया कि इंस्पेक्टर ने अपनी रक्षा में गोली चलाई थी
बता दें कि बुलंदशहर में भीड़ के हमले में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी. चौधरी ने यह भी बताया कि इंस्पेक्टर ने अपनी रक्षा में गोली चलाई थी, जिसमें सुमित नाम के युवक की मौत हो गई थी. उसकी उम्र 20 साल के करीब थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो फुटेज और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में प्रशांत नट को संदिग्ध पाया गया था.
साभार न्यूज 18
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.