यूपी के बुलंदशहर में कथित गोहत्या के बाद भड़की हिंसा के मामले में आरोपी सेना के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को शनिवार आधीरात को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार जीतू फौजी ने यूपी एसटीएफ के सामने कई राज खोले हैं. उसने घटनावाले दिन की पूरी बात एसटीएफ को बताई है. एसटीएफ के मुताबिक जीतू ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह घटना के समय भीड़ के साथ मौजूद था. पुलिस जीतू के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि जीतू ने ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित को गोली मारी थी और पुलिस के पास अभी तक इसका कोई सीधा सबूत भी नहीं है. फिलहाल उसे आगे की पूछताछ के लिए स्याना थाने लाया गया है.
Bulandshahr: Army jawan Jitendra Malik has been brought to Syana police station for further questioning. He has been named in the FIR filed in #Bulandshahr case. pic.twitter.com/Dp2PBCdiCL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2018
SSP STF Abhishek Singh in Meerut, on #Bulandshahr case: We've arrested Army jawan Jitendra Malik(pic 2), he was handed over by Army at 12:50 am today.Preliminary interrogation has been done.He is being sent to Bulandshahr(pic 3), will be produced before court for judicial custody pic.twitter.com/i4NohtsdaL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2018
22 साल का जीतू फौजी 22 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जीतू ने यह स्वीकार किया है कि जब भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई तो वह घटनास्थल पर मौजूद था. हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार या सुमित को गोली मारी थी. जीतू ने पूछताछ में बताया है कि वह गांववालों के साथ वहां पर गया था लेकिन उसने पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि जीतू के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच होगी. बता दें कि 22 साल का जीतू फौजी 22 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है और वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात था.
SSP STF: He accepted he was there when crowd started gathering. Prima facie, it has been found true. It's not yet ascertained if he is the one who shot Inspector or Sumit. He said he went there with villagers,but denied pelting stones on police.Forensic of his mobile will be done pic.twitter.com/0gGJRpxTZX
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2018
बुलंदशहर में हुई हिंसा के 27 आरोपियों में से एक जीतू भी है
एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा, 'हमने आर्मी के जवान को अरेस्ट कर लिया है. उसे सेना ने शनिवार को रात 12 बजकर 50 मिनट पर हमें सौंपा है. उससे प्राथमिक पूछताछ की गई है. उसे बुलंदशहर भेज दिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत के लिए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.' बता दें कि कथित गोकशी को लेकर बुलंदशहर में हुई हिंसा के 27 आरोपियों में से एक जीतू भी है. इस हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और एक प्रदर्शनकारी सुमित की मौत हुई थी.सूत्रों की मानें तो उस पर आरोप लग रहा है कि उसने ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पिस्टल से उन्हें गोली मारी थी.
जीतू 19 नवंबर को 15 दिनों की छुट्टी पर घर आया था
इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने शनिवार को कहा था कि अगर जीतू के खिलाफ सबूत होगा, तो उसे पुलिस के सामने पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा था, 'अगर कोई सबूत होगा और पुलिस को उस पर शक है तो हम उसे सामने लाएंगे. हम पुलिस की पूरी तरह से मदद कर रहे हैं.' उनके इस बयान के बाद अब सेना ने जीतू को एसटीएफ को सौंप दिया है. इस बीच जीतू के बड़े भाई धर्मेंद्र, जो खुद आर्मी में हैं और फिलहाल पुणे में तैनात हैं, ने दावा किया है कि उनका भाई पूरी तरह से निर्दोष है और उनके पास कई ऐसे सबूत हैं, जिनसे वह जीतू को बेगुनाह साबित कर देंगे. धर्मेंद्र बताते हैं, 'मेरा भाई 2013 में 22 (आरआर) राष्ट्रीय राइफल्स में भर्ती हुआ था. वह 19 नवंबर को 15 दिनों की छुट्टी पर घर आया था. उसे 4 दिसंबर को वापस ज्वाइन करना था.'
जीतू शादीशुदा है और उसका 10 महीने का एक बच्चा भी है
बता दें कि पुलिस के पास जीतू फौजी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उसने इंटर कॉलेज चित्सौना से हाईस्कूल तक पढ़ाई की है. इसके बाद पब्लिक इंटर कॉलेज स्याना से 12वीं की परीक्षा पास की. फिर कुछ समय घनसूरपुर कॉलेज से भी पढ़ा. जीतू की उम्र 24 साल के आसपास बताई जा रही है जो 4 साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था. जीतू शादीशुदा है और उसका 10 महीने का एक बच्चा भी है. यूपी आईजी (क्राइम) एस के भगत ने कहा कि जीतू का नाम स्याना में हिंसा, आगजनी और हत्या के सिलसिले में लिखी गई मूल एफआईआर में आरोपी के तौर पर शामिल है. उधर केबी सिंह को हटाकर प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाया दिया गया है. इसके अलावा स्याना के डीएसपी सत्य प्रकाश शर्मा और चिंगरावटी के चौकी प्रभारी सुरेश कुमार का सीएम के आदेश पर तबादला कर दिया गया है. इस मामले मेंअब तक जीतू को मिलाकर 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.