यूपी के लखीमपुर खीरी में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने एक भैंस को आरोपी बनाया है. मामला कोतवाली इलाके का है. दरअसल, पलिया के बलदेव बैदिक इंटर कालेज में ये भैंस बाउंड्री वॉल फांद कर घुस आई. बाउंड्री के अंदर वन विभाग ने पिछले साल वृक्षारोपण किया था.
वहीं भैंस पर उन सरकारी पेड़ों को चबा जाने और उन्हें नुकसान पहुंचाने का आरोप है, जोकि वन विभाग ने लगाए थे. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि आवारा जानवर बड़ी मेहनत से उगाए गए पेड़ों को चंद मिनटों में चट कर जाते हैं.
भैंस कॉलेज यार्ड में घुसकर नुकसान पहुंचा रही थी. इसी बीच कॉलेज वालों ने इसकी सूचना डायल 100 पर फोन कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस भैंस को बांधकर कोतवाली ले गई. इस मामले में बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आरएल भार्गव का कहना है हमने डायल 100 पर शिकायत की. इस भैंसे ने बहुत नुकसान किया है.
इससे पहले आजम खान की भैंस चोरी होने के मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था. इसे लेकर आजम ने पूरी यूपी पुलिस को काम पर लगा दिया था. काफी भागदौड़ के बाद पुलिस ने भैंसों को बरामद कर लिया था. इसे लेकर आजम की खूब आलोचना भी हुई. विपक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई हो, वहां भैंसों को ढूंढ़ने में ऐसी चुस्ती आम आदमी के साथ मजाक है.
(साभार न्यूज 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.