live
S M L

'सांसद बजट सत्र में सकारात्मक चर्चा करें, जनता सदन की कार्यवाही गंभीरता से देखती है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों का आह्वान किया कि वे संसद के बजट सत्र का उपयोग सकारात्मक चर्चा के लिए करें

Updated On: Jan 31, 2019 12:38 PM IST

FP Staff

0
'सांसद बजट सत्र में सकारात्मक चर्चा करें, जनता सदन की कार्यवाही गंभीरता से देखती है'

बजट सत्र शुरू हो चुका है. यह सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा और यह वर्तमान सरकार के तहत संसद का अंतिम सत्र है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी सांसदों का आह्वान किया कि वे संसद के बजट सत्र का उपयोग सकारात्मक चर्चा के लिए करें.

उन्होंने कहा कि जो सदन में चर्चा में भाग नहीं लेते, उनके प्रति समाज में नाराजगी पनपती है. प्रधानमंत्री ने सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के लोगों में जागरूकता है और सभी नागरिक सदन की कार्यवाही को गंभीरता से देखते हैं. उन्होंने कहा, 'छोटी चीजें भी आम आदमी तक पहुंचती हैं. जिन लोगों की चर्चा में रुचि नहीं है, समाज में उनके खिलाफ सामान्य तौर पर एक नाराजगी है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे आशा है कि सांसद इन भावनाओं को दिमाग में रखेंगे और सत्र का उपयोग करेंगे, वे चर्चाओं में हिस्सा लेंगे जिससे संसद को लाभ मिलेगा, सरकार और लोगों को लाभ मिलेगा तथा अवसर का उपयोग हो सकेगा.' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मंत्र है, 'सबका साथ, सबका विकास.' यही भावना संसद में दिखनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं.'

(इनपुट भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi