गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU), बांसवाड़ा ने Rajasthan BSTC results जारी कर दिए हैं. छात्र bstcggtu2018.com पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बीएसटीसी की लिखित परीक्षा 6 मई, 2018 को कंडक्ट कराई गई थी. BSTC स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो कि हर साल GGTU Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कंडक्ट कराता है.
ऐसे देखें BSTC 2018 RESULT
- ऑफिशियल वेबसाइट bstcggtu2018.com पर जाएं.
- BSTC-2018 Result लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट चेक करने के लिए पांच ऑप्शंस दिए होंगे.
- किसी भी एक ऑप्शन को चुनकर 'Proceed' पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट सामने होगा.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट