live
S M L

Twitter पर 'सुश्री मायावती' नहीं बल्कि अब ‘मायावती’ के नाम से जानी जाएंगी BSP चीफ

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने ट्विटर पर अपने अकाउंट का नाम 'सुश्री मायावती' से बदलकर सिर्फ 'मायावती' कर लिया है

Updated On: Feb 13, 2019 04:58 PM IST

FP Staff

0
Twitter पर 'सुश्री मायावती' नहीं बल्कि अब ‘मायावती’ के नाम से जानी जाएंगी BSP चीफ

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने ट्विटर पर अपने अकाउंट का नाम 'सुश्री मायावती' से बदलकर सिर्फ 'मायावती' कर लिया है. मायावती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरा ट्विटर अकाउंट 'सुश्री मायावती' था, जो अब 'मायावती' हो गया है. धन्यवाद.' मायावती के ट्विटर पर अभी 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है.

आज लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं का ट्विटर अकाउंट है और वे सोशल मीडिया पर जोर शोर से काम कर रहे हैं. लेकिन मायावती उन चुनिंदा नेताओं में थी जो ट्विटर से दूर थीं. लेकिन सोशल मीडिया की महत्वपूर्णता को समझते हुए उन्होंने 22 जनवरी को अपना ट्विटर पर डेब्यू किया. उनके ट्विटर हैंडल का नाम @Sushrimayawati था.

अपने पहले ट्वीट में मायावती ने कहा था, 'हेलो, भाई और बहनों. मैं आदर सम्मान के साथ टि्वटर परिवार से खुद का परिचय करा रही हूं. यह मेरी शुरुआत है. भविष्य की बातचीत, टिप्पणी @sushrimayawati आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर होंगी.'

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी उनका टि्वटर पर स्वागत किया था. उन्होंने कहा था कि आपने टि्वटर पर आने के मेरे आग्रह को माना उसके लिए शुक्रिया. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा था, 'आखिरकार आपको यहां देखकर खुशी हुई. हमारी 13 जनवरी को लखनऊ में हुई बैठक में टि्वटर ज्वाइन करने के मेरे आग्रह को मानने और उसका सम्मान करने पर खुशी हुई.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi