भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा बिना कारण गोलीबारी के जवाब में बीएसएफ ने 3 पाकिस्तानी रेंजरों को मार गिराया है.
पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर सीमापार से की जा रही गोलीबारी में अपने एक जवान के घायल होने के एक दिन बाद शनिवार को बीएसएफ ने जवाब कार्रवाई के दौरान कम से कम तीन पाकिस्तानी रेंजरों को मार गिराया है.
J&K: BSF retaliated during cross border firing and shot dead at least three Pakistan Rangers in Dewra village in Sunderbani, today.
— ANI (@ANI) August 26, 2017
At least 3 #PakistanRangers killed in cross-border firing along Indo-Pak International Border: #BSF.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2017
बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के जम्मू के पर्गवाल इलाके में दोपहर लगभग तीन बजे से गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान की ओर से कम से कम छह मोर्टार गोले दागे गए और वो अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सुंदरबनी सेक्टर के देवरा गांव में आकर फटे.
At 1450 hrs, Pakistan Rangers started unprovoked cross border firing in Pargwal area of Jammu region.
— ANI (@ANI) August 26, 2017
#BSF says it is retaliating to unprovoked firing by Pakistan in #Pargwal area of Jammu along Indo-Pak IB.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2017
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार से की गई गोलाबारी का बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इसमें कम से कम तीन पाकिस्तानी रेंजर मार गिराए गए हैं.
पाकिस्तानी फायरिंग में बीएसएफ के 1 कांस्टेबल घायल हुए थे
शुक्रवार को बीएसएफ के एक कांस्टेबल के अप्पा राव पाकिस्तान रेंजरों की स्नाइपर गोलीबारी के दौरान घायल हो गए थे. राव जब पानी पी रहे थे तभी पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा चलाई गई गोली आकर उनके दाहिने कान के नीचे लगी.
घायल कांस्टेबल राव का शुक्रवार रात ऑपरेशन किया गया जिसके बाद उनकी हालत अब स्थिर है.
अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों बलों के बीच ऐसी आक्रामक कार्रवाई हुई है. बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच 17 जुलाई को सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी जिसमें दोनों पक्षों की ओर से शांति बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई थी.
फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों ने मामूली मुद्दों के समाधान के लिए जरूरत पड़ने पर फील्ड कमांडरों के बीच तुरंत संवाद कायम करने पर भी सहमति जताई थी।
इस साल पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में काफी तेजी आई है. आंकड़ों के अनुसार इस साल एक अगस्त तक, पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की 285 घटनाएं हुईं. जबकि 2016 में साल भर में कुल 228 ऐसी घटनाएं हुई थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.