मोदी ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रबल संभावनाओं वाला क्षेत्र है. इसमें तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने भारत और ब्रिटेन के सीईओ फोरम की बैठक से दोनो देशों के रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद जाहिर की.
अपने बयान में मोदी ने संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति बैठक पर उन्होंने कहा कि यह बैठक दोनो देशों के बीच व्यापार के एजेंडे को आगे ले जाएगी. मोदी ने भारतीय कंपनियों के साथ भागीदारी के लिए ब्रिटिश कंपनियों को आमंत्रित किया है और रक्षा क्षेत्र में अवसरों का भी जिक्र किया.
आतंकवाद पर साझा चिंता
दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने साइबर स्पेस में सुरक्षा की चिन्ताओं पर भी चर्चा की. मोदी ने इस दिशा में दोनो देशों के परस्पर सहयोग का स्वागत किया.
पूरी दुनिया में चुनौती बन रहे आतंक को दोनो नेताओं ने पूरी मानवता के लिए खतरा माना. मोदी ने भारत के लिए सीमा पार आतंकवाद के खतरे पर चिंता व्यक्त की.
भारत-ब्रिटेन नें बौद्धिक संपदा साझा करने और आपस में व्यापार को आसान करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. व्यापार को आसान बनाने कि लिए दोनो नेताओं ने स्टार्टअप्स को सहयोग, नियामक व्यवस्थाओं और आर्थिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने पर दोनो पक्षों की ओर से बल दिया जाएगा.
अपने बयान में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि उन्होंने अपने पहले द्विपक्षीय दौरे के लिए भारत को इसलिए चुना क्योंकि आज के दौर में यह साझेदारी पहले से कहीं ज्यादा मायने रखती है. थेरेसा मे ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का भी समर्थन किया.
ब्रिटेन ने दिल्ली के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 991 करोड़ निवेश का वादा किया है. मे ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के साझा खतरे का सामना कर रहे हैं.
साइबर सुरक्षा के मद्देनजर मोदी और मे ने सहयोग बढ़ाने का फैसला किया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां ब्रिटेन यूरोपीय संघ छोड़ रहा है तो दूसरी तरफ भारत दुनिया में अपनी भूमिका बढ़ाता जा रहा है. हमें इस मौके का फायदा उठाना होगा.
थेरसा मे ने अपने बयान में बताया कि भारत ऐसा पहला देश बन गया है. जिसे ब्रिटेन ने 'पंजीकृत ट्रैवलर स्कीम' की पेशकश की है. यह स्कीम उन देशों के लिए है, जिनके नागरिकों को ब्रिटेन आने के लिए वीजा की जरुरत पड़ती है.
अक्सर ब्रिटेन की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए इस स्कीम के लागू होने से पूरी प्रक्रिया बेहद सरल हो जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.