सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी को लेकर दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई दो दिसंबर तक के लिए टाल दी गई है. पिछले कुछ दिनों के दौरान सरकार के नोटबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं.
शुक्रवार को सुनवाई की तारीख दो दिसंबर तय करते हुए कहा कि सभी याचिकाओं का सुना जाना जरुरी है क्योंकि यह मामला काफी गंभीर है.
एक दिन पहले सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि नोटबंदी के ऑपरेशन को गुप्त रखना जरुरी था. सरकारी वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सरकार काले धन पर रोक लगाने को लेकर गंभीर है.
अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही सरकार ने काले धन पर प्रहार करना शुरु कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में काले धन पर जांच करने के लिए सरकार ने अपनी पहली मंत्रीमंडल बैठक में एसआईटी का गठन कर दिया था.
सरकारी हलफनामें में कहा गया कि अगर इस पूरे प्रक्रिया को गुप्त नहीं रखा जाता तो नोटबंदी का उद्देश्य बेकार हो जाता. सरकार ने दावा किया कि नोटबंदी के फैसले से आतंक की फंडिग नहीं हो पाएगी और घरेलू हिंसा पर भी रोक लगेगी. इतना ही नहीं कैशलेस इकॉनामी से डिजिटल और पारदर्शी लेनेदेन में भी मदद मिलेगी.
सरकारी वकील ने बताया कि लोगों को परेशानी से बचाने के लिए की जा रही कोशिशों के असर पर भी नजर रखी जा रही है. सरकार हर घंटे हालात पर अपडेट ले रही है और जरुरी सामान की सप्लाई पर नजर रखी जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.