live
S M L

News LIVE Updates: राजनाथ बोले- चौकीदार Pure है, भ्रष्टाचार का Cure है, मोदी का पीएम बनना Sure है

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, चौकीदार प्योर है, भ्रष्टाचार का क्योर है, मोदी का पीएम बनना श्योर है

| February 11, 2019, 05:06 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Feb 11, 2019

  • 17:04(IST)

    यूपी: मुरादाबाद रैली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, चौकीदार प्योर है, भ्रष्टाचार का क्योर है, मोदी का पीएम बनना श्योर है

  • 13:06(IST)

    केंद्र सरकार ने बचपन के आस-पास मजबूत सुरक्षा घेरा बनाने का प्रयास किया है. इस सुरक्षा के तीन पहलू हैं - खानपान, टीकाकरण और स्वच्छता : पीएम

  • 13:05(IST)

    जिस प्रकार मजबूत इमारत के लिए नींव का ठोस होना जरूरी है, उसी प्रकार शक्तिशाली नए भारत के लिए पोषित और स्वस्थ बचपन जरूरी है: पीएम मोदी

  • 13:05(IST)
  • 13:05(IST)
  • 13:04(IST)

    पीएम मोदी आज अक्षय पात्र (NGO) की 300 करोड़वी थाली परोसेंगे

  • 13:01(IST)

    वृन्दावन में पीएम मोदी

  • 12:48(IST)

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया वर्ल्ड में अपनी दस्तक दी है. उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा नाम से ट्विटर पर अपना ऑफिशियल अकाउंट बनाया है. प्रियंका गांधी का ट्विटर हैंडल @priyankagandhi नाम से है. हालांकि उन्होंने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है लेकिन वो सात लोगों को फॉलो कर रही हैं. प्रियंका के ट्विटर पर आते ही सोमवार दोपहर पौने एक बजे तक 25,000 से ज्यादा लोग उनके फॉलोअर हो गए हैं. और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है


     

  • 12:47(IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 2104 के एक केस में राहत दी है. केजरीवाल पर 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में अमेठी के एक कोर्ट में केस चल रहा है, जिसमें उन्हें निजी तौर पर पेश होना था. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.

  • 12:05(IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI की याचिका पर माीट कारोबारी मोइन कुरैनी को नोटिस जारी किया है. CBI ने कुरैशी द्वारा विदेश यात्रा करने के लिए दी जाने वाली सुरक्षा राशि दो करोड़ से बढ़ाकर छह करोड़ रुपए करने की अपील की है

  • 12:02(IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आंध्र भवन जाकर उपवास पर बैठे चंद्रबाबू नायडू को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने ​विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर कहा कि संसद में चर्चा के दौरान सभी दलों ने इसका समर्थन किया था 

  • 11:16(IST)

    चंद्रबाबू नायडू के अनशन को सपोर्ट करने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को आंध्र भवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो जहां जाते हैं झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा, वो किस तरह के प्रधानमंत्री हैं? वो आंध्र प्रदेश के लोगों से किए गए वादे भी पूरे नहीं कर सकते.

  • 11:14(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नोएडा में चल रहे एक्सपो मार्ट में 13वें अंतरराष्ट्रीय तेल-गैस सम्मेलन और पेट्रोटेक-2019 प्रदर्शनी (Petrotech 2019 Exhibition) का उद्घाटन किया. यहां अपने संबोधन में पीएम ने देश की एनर्जी स्ट्रेटजी पर बात की. उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा के इस्तेमाल में एक बदलाव आया है, जो ऐतिहासिक है.

  • 10:31(IST)

    विवेक डोवाल ने कांग्रेस के नेता जयराम रमेश और कारवां मैगजीन पर मानहानि का केस किया है. 11 फरवरी को इसकी सुनवाई थी. आज की कार्रवाई में डोवाल के बिजनेस पार्टनर अमित शर्मा का बयान रिकॉर्ड किया गया.

  • 09:52(IST)
  • 09:52(IST)

    तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की एक्टर विशगन वंगामुड़ी के साथ आज शादी है. चेन्नई के फाइव स्टार होटल लीला पैलैस में शादी की रस्में हो रही हैं. रजनीकांत शादी समारोह के लिए होटल सोमवार सुबह यहां पहुंचे चुके हैं

  • 09:16(IST)

    उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कोहरे की चादर ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों ढक लिया है. जिसका सबसे अधिक प्रभाव रेल यातायात पर पड़ा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फॉग और लो विजिबिलिटी के कारण नॉर्दन रेलवे की 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

  • 09:09(IST)

    गुजरात के नवसारी में चार लोग साढ़े तीन करोड़ रुपए मूल्य के पुराने नोटों के साथ पकड़े गए हैं. यह सभी लोग एक कार में इन नोटों को छिपा कर ले जा रहे थे. बता दें कि सरकार ने 8 नवंबर, 2016 की आधी रात से देश भर में 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगा दिया था

  • 09:05(IST)

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए आज दिल्ली में एक दिन के उपवास पर बैठे हैं. नायडू विरोधस्वरूप काले कपड़े पहन कर धरने पर बैठे हैं

  • 08:53(IST)

    कश्मीर के उरी में सेना के कैंप के पास फायरिंग हुई है. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. कैंप के पास दो संदिग्धों को देखा गया है. आपको बता दें कि उरी के इसी कैंप में 2016 में भी हमला हुआ था.

News LIVE Updates: राजनाथ बोले- चौकीदार Pure है, भ्रष्टाचार का Cure है, मोदी का पीएम बनना Sure है

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगूदेशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू आज यानी सोमवार को दिल्ली में एक दिन के उपवास पर बैठेंगे. सोमवार सुबह उन्होंने राजघाट जाकर बापू की समाधि को श्रद्धांजलि दी और अपना उपवास शुरू किया.

मुख्यमंत्री नायडू के साथ उनके मंत्री, टीडीपी विधायक, एमएलसी और सांसद भी धरने पर बैठे हैं. यह सभी लोग विरोधस्वरूप काले कपड़ों में सत्याग्रह कर रहे हैं. इसके अलावा राज्य कर्मचारी संघों, सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों के सदस्य भी सत्याग्रह में शामिल होंगे.

नायडू आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत केंद्र के किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर यह भूख हड़ताल कर रहे हैं.

नायडू का यह भूख हड़ताल सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक आंध्र भवन में जारी रहेगा. इसके अगले दिन यानी मंगलवार 12 फरवरी को वो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.

बता दें कि पूर्व में एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही टीडीपी ने इस मुद्दे पर पिछले साल (2018) में केंद्र सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. नायडू वर्ष 2014 में हुए राज्य बंटवारे में आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय होने की बात कहते रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi