live
S M L

AAP-कांग्रेस के बीच नहीं हुआ गठबंधन, राहुल के साथ बैठक के बाद लिया गया फैसला

देश, दुनिया, राजनीति, बिजनेस और मनोरंजन जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ

| March 05, 2019, 09:55 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Mar 5, 2019

  • 14:04(IST)

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा.

  • 11:11(IST)

    जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार शाम त्राल के मीर मोहल्ला इलाके में शुरू हुए एनकाउंटर में आज यानी मंगलवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए हैं. मार गिराए गए दोनों आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे

  • 10:52(IST)

    लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी से मुकाबले के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) अब कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिशों में जुट गई है. सीपीएम की सेंट्रल कमिटी ने आम चुनाव के लिए कांग्रेस के सामने सीट शेयरिंग का ऑफर भी रखा है.

  • 10:51(IST)

    कांग्रेस नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंची.

  • 10:49(IST)

    आदिवासियों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है.

  • 10:49(IST)

    आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा है कि कश्मीर में पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. भारत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जूझ रहा है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद विश्व के लिए खतरा है.

  • 10:48(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के श्री अन्नपूर्णा धाम में की पूजा-अर्चना.

  • 10:39(IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और तुर्की से जनरलाइज सिस्टम आफ प्रिफरेंस (जीएसपी) सुविधा छीनने का फैसला किया है. ट्रंप ने दलील दी कि भारत, अमेरिका को यह आश्वासन देने में विफल रहा है कि वह विभिन्न क्षेत्रों में अपने बाजारों को न्यायसंगत और उचित पहुंच प्रदान करेगा

  • 10:03(IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक ट्वीट को लेकर नए विवाद में फंस गए हैं. दिग्विजय सिंह ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया है. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

  • 10:02(IST)

    भारत बंद का असर दिखना भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है. ये ट्रेन शहर के बैरहना इलाके में रोकी गई है. लखनऊ में काम करने वाले कई कामगार इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं.

  • 10:01(IST)

    13 पॉइंट रोस्टर को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किए गये भारत बंद का असर बिहार में दिखने लगा है. बंद समर्थकों ने कहीं ट्रेन रोकी है तो कहीं सड़क यातायात को भी बाधित किया है. आरा में ट्रेन रोक रहे 10 से ज्यादा आइसा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

  • 09:56(IST)

    राहुल गांधी दोपहर 12 बजे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

  • 09:51(IST)

    दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अहम फैसला किया जाएगा. न्यूज18 के मुताबिक, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. आप लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने वाली थी.

  • 09:46(IST)

    फ़र्स्टपोस्ट हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

AAP-कांग्रेस के बीच नहीं हुआ गठबंधन, राहुल के साथ बैठक के बाद लिया गया फैसला

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान मंगलवार को हो सकता है. इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सीट बंटवारा और दिल्ली में गठबंधन करना है कि नहीं, इस पर फैसला लिया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi