भारतीय सेना ने मंगलवार को जमीन से जमीन पर मार करने वाली ब्राह्मोस मिसाइल के नए आधुनिक वर्जन ब्राह्मोस ब्लॉक- तीन का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण अंडमान एवं निकोबार द्वीप में किया गया. क्रूज मिसाइल के इस परीक्षण को चीन के लिए चुनौती माना जा रहा है.
आज दोपहर किसी वक्त भारतीय सेना ने मोबाइल ऑटोनॉमस लांचर से ब्राह्मोस का परीक्षण किया. जानकारों की मानें तो क्रूज मिसाइल ब्राह्मोस किसी भी प्रकार के खतरनाक हथियारों पर लगाए गए निशाने के अनुसार घातक वार करती है.
अमेरिका की मिसाइल से भी दो गुना तेज है ब्रह्मोस
इसकी एक खासियत ये भी है कि ये किसी भी गतिशील लक्ष्य को आसानी से निशाना बना सकती है. सतह पर मौजूद टॉरगेट को भी नष्ट करने में ये अचूक है. ये किसी भी शक्तिशाली रडार को धोखा देने में भी सक्षम है. ब्राह्मोस मिसाइल अमेरिका की टॉम-हॉक मिसाइल से दो गुना तेज बताई जाती है.
कम ऊंचाई से भी घातक हमला करना इसकी एक बड़ी खासियत है. ये दुनिया की एक ऐसी मिसाइल है जो झुकी हुई और वर्टिकल दोनों ही अवस्था में दागी जा सकती है. ब्राह्मोस के इस नए वर्जन का ये चौथा परीक्षण था.
ब्राह्मोस मिसाइल सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट और शिप से भी दागी जा सकती है.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.