गाय से जुड़े विवाद को लेकर मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा के मामलों में हाल के समय में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2010 से लेकर 2017 तक लगभग आठ साल के दौरान इस तरह की हिंसा के शिकार 51 फीसदी मुसलमान हुए. 63 ऐसी वारदातों में हुई 28 लोगों की मौत में उनकी हिस्सेदारी 86 फीसदी है. अंग्रेजी कंटेंट प्रोवाइडर इंडिया स्पेंड ने अध्ययन कर इस बात का पता लगाया है.
इनमें से लगभग 97 फीसदी हमले तब हुए आए जब मई, 2014 में देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. गायों से संबंधित 63 हिंसक झड़पों में से लगभग आधे, 32 मामले बीजेपी द्वारा शासित राज्यों में हुई. इंडिया स्पेंड के 25 जून, 2017 तक के किए अध्ययन में यह बात सामने आई है.
97% of cow-related violence in 8 yrs, reported after PM Modi came into power: Half the attacks in BJP states https://t.co/tCv6KRXMH7
— IndiaSpend (@IndiaSpend) June 28, 2017
इन सात सालों के दौरान जिन 28 भारतीयों की जान गई उनमें से 24 मुसलमान थे. इन हमलों में 124 लोग भी जख्मी हुए. अध्ययन में यह भी पता चला कि, आधे से अधिक (52 फीसदी) हमले मात्र अफवाह फैलने से हुए.
86% Indians killed in cow-terror attacks since 2010 are Muslim; 24/28 dead in 19 states https://t.co/tCv6KRXMH7
— IndiaSpend (@IndiaSpend) June 28, 2017
राष्ट्रीय और राज्यों द्वारा जारी अपराध के आंकड़े गायों से जुड़े हमले और पीटकर मार डालने की घटना में फर्क नहीं करते. इसलिए इंडिया स्पेंड ने पहली बार अध्ययन कर इन आंकड़ों का पता लगाया है जिसे लेकर पूरे देश में बहस जारी है.
गायों से जुड़े हिंसा के लिए 2017 सबसे खराब साल
2017 के शुरू के छह महीने के दौरान गायों से जुड़े हमले के 20 मामले सामने आए. यह 2016 के आंकड़ों से 75 फीसदी अधिक है, जो इस तरह के हमले के लिए 2010 के बाद से सबसे खराब साल रहा था.
79.3% of cow-terror attacks from 12 northern states; 14.3% from 4 southern; 6.3% from 9 eastern(incl Bengal, Odisha) https://t.co/tCv6KRXMH7
— IndiaSpend (@IndiaSpend) June 28, 2017
इन हमलों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालना, गोरक्षकों द्वारा हमला, हत्या या हत्या की कोशिश, परेशान करना, उत्पीड़न और गैंगरेप शामिल है. ऐसे ही दो मामले में पीड़ितों को जंजीरों से बांधकर मारा-पीटा गया. जबकि, दो अन्य मामले में पीड़ितों को फांसी पर लटका दिया गया.
ऐसी वारदातों को अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने 'गौतंकवाद' का नाम दिया. इस तरह की घटनाएं देश के 29 में से 19 राज्यों में सामने आई. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा (10), हरियाणा (9), गुजरात (6), कर्नाटक (6), मध्य प्रदेश (4), दिल्ली (4) और राजस्थान (4) में मामले सामने आए.
Over 8 yrs,most cow-terror attacks from UP (10), Haryana (9), Gujarat (6),Karnataka (6),MP (4),Rajasthan(4),Delhi(4) https://t.co/tCv6KRXMH7
— IndiaSpend (@IndiaSpend) June 28, 2017
दक्षिण और पूर्व के राज्यों में 21 फीसदी (63 में 13) से भी कम ऐसे मामले सामने आए. इनमें से भी लगभग आधे (6) मामले कर्नाटक में हुए. पूर्वोत्तर में ऐसी केवल एक घटना में 30 अप्रैल, 2017 को असम में दो लोगों को मार डाला गया था.
21% (13 of 63) cow-terror cases from southern/eastern states; almost half from Karnataka https://t.co/tCv6KRXMH7
— IndiaSpend (@IndiaSpend) June 28, 2017
जिन राज्यों में गायों से जुड़ी हिंसा और हमले की खबरें आई उनमें से लगभग आधे में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस शासित राज्यों में 8 घटनाएं हुईं. जबकि, बाकी दूसरे पार्टियों की सरकार वाले राज्यों में हुई जिनमें समाजवादी पार्टी (यूपी), पीडीपी (जम्मू-कश्मीर) और आम आदमी पार्टी (दिल्ली) शामिल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.