महाराष्ट्र के करीब 4500 रेजीडेंट डॉक्टर की सामूहिक छुट्टी पर बुधवार को हाईकोर्ट की अगली सुनवाई होगी. छुट्टी के दूसरे दिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर वापस जाने का आदेश दिया था.
#ExpectToday Bombay HC to hear the junior doctors' mass leave matter today, HC had yesterday asked them to resume their duties immediately pic.twitter.com/pJMpPulehL
— ANI (@ANI_news) March 22, 2017
डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में सामूहिक छुट्टी पर गए महाराष्ट्र के 4500 रेजीडेंट डॉक्टर दूसरे दिन बॉम्बे हाई कोर्ट की फटकार के बाद भी डटे रहे.
कोर्ट ने मंगलवार को डॉक्टरों को जल्द से जल्द काम पर जाने का आदेश दिया और कहा कि अगर डॉक्टर काम पर नहीं गए तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा. कोर्ट ने यह आदेश इस सामूहिक अवकाश के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया.
कोर्ट के सामने अपनी बात रखते हुए महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कहा कि यह कोई हड़ताल नहीं है. यह डॉक्टरों का व्यक्तिगत फैसला है. डॉक्टरों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वे काम पर वापस नहीं जाएंगे.
रविवार रात से अपने साथियों की पेसेंट के रिश्तेदार से हुई पिटाई के विरोध में 4500 रेजीडेंट डॉक्टर सामूहिक छुट्टी पर हैं. जिससे वहां के लगभग 17 सरकारी अस्पतालों की इलाज व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है.
उनका कहना है कि यहां के रेजिडेंट डॉक्टर पर इस तरह के हमले एक सप्ताह में 5 बार हो चुके हैं जिनमें 2 तो पिछले 24 घंटे के भीतर हुए हैं.’
बॉम्बे हाईकोर्ट के एक आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र के रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर नहीं जा सकते थे, इसलिए डॉक्टरों ने सामूहिक छुट्टी पर जाने का फैसला किया. डॉक्टरों का कहना है कि बगैर किसी ठोस फैसले के वे वापस नहीं लौटेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.