हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, पाकिस्तानी सिंगर्स पर अपनी टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आए थे. लेकिन अब नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद एक बार फिर से सोनू ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि वो देश में बढ़ रहे रोष से चिंतित हैं और चाहते हैं कि लोग मुस्कुराएं और धैर्य बनाए रखें.
न्यूज़ 18 के साथ हुई खास बातचीत में सोनू ने कहा, 'धर्म को हमारे देश में इन दिनों ज्यादा ही भुनाया जा रहा है. मेरे हिसाब से आम इंसान चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, उसे सरकार के किसी भी फैसले का सम्मान रखते हुए खुशी मनानी चाहिए. यहां सभी अपने- अपने धर्म को लेकर दादागिरी कर रहे हैं, जो गलत हैं.' उन्होंने कहा, 'मैंने विदेश में देखा है लोग वहां सलीके से रहते हैं. फिर वो चाहे सड़क पर चलना हो या फिर प्रार्थना करना हो.'
#News18India के साथ सोनू निगम की ख़ास बातचीत, देखें #Live #SonuNigam @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/Wq7jB0K4yA
— News18 India (@News18India) December 26, 2018
पार्क में नमाज अदा करने से रोके जाने पर सोनू निगम का कहना है कि हर धर्म के लोगों को अपने धर्म के लोगों को शांत रखना चाहिए. सोनू निगम ने इस दौरान अपने पुराने बयान पर हुए विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. हाल ही में उन्होंने कहा था कि काश मैं पकिस्तान में पैदा हुआ होता.
इस बयान पर विवाद बढ़ने पर सोनू ने कहा, 'लोग पूरी बात जानने की कोशिश क्यों नहीं करते? वहां मुझसे सवाल था कि इतने सालों में म्यूजिक इंडस्ट्री ने कैसे रूप बदला. जिसके जवाब में मैंने ये बातें कही. लेकिन, मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.' सोनू ने कहा, 'मैं अपने देश से प्यार करता हूं, इससे पहले मैं देश से बाहर भी रहने गया, लेकिन यहां लौट आया. क्योंकि भारत की मिट्टी से मुझे प्यार है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.