live
S M L

धर्म को लेकर देश में दादागिरी कर रहे हैं लोग: सोनू निगम

सोनू ने कहा, 'मैं अपने देश से प्यार करता हूं, इससे पहले मैं देश से बाहर भी रहने गया, लेकिन यहां लौट आया, क्योंकि भारत की मिट्टी से मुझे प्यार है'

Updated On: Dec 26, 2018 09:52 PM IST

FP Staff

0
धर्म को लेकर देश में दादागिरी कर रहे हैं लोग: सोनू निगम

हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, पाकिस्तानी सिंगर्स पर अपनी टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आए थे. लेकिन अब नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद एक बार फिर से सोनू ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि वो देश में बढ़ रहे रोष से चिंतित हैं और चाहते हैं कि लोग मुस्कुराएं और धैर्य बनाए रखें.

न्यूज़ 18 के साथ हुई खास बातचीत में सोनू ने कहा, 'धर्म को हमारे देश में इन दिनों ज्यादा ही भुनाया जा रहा है. मेरे हिसाब से आम इंसान चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, उसे सरकार के किसी भी फैसले का सम्मान रखते हुए खुशी मनानी चाहिए. यहां सभी अपने- अपने धर्म को लेकर दादागिरी कर रहे हैं, जो गलत हैं.' उन्होंने कहा, 'मैंने विदेश में देखा है लोग वहां सलीके से रहते हैं. फिर वो चाहे सड़क पर चलना हो या फिर प्रार्थना करना हो.'

पार्क में नमाज अदा करने से रोके जाने पर सोनू निगम का कहना है कि हर धर्म के लोगों को अपने धर्म के लोगों को शांत रखना चाहिए. सोनू निगम ने इस दौरान अपने पुराने बयान पर हुए विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. हाल ही में उन्होंने कहा था कि काश मैं पकिस्तान में पैदा हुआ होता.

इस बयान पर विवाद बढ़ने पर सोनू ने कहा, 'लोग पूरी बात जानने की कोशिश क्यों नहीं करते? वहां मुझसे सवाल था कि इतने सालों में म्यूजिक इंडस्ट्री ने कैसे रूप बदला. जिसके जवाब में मैंने ये बातें कही. लेकिन, मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.' सोनू ने कहा, 'मैं अपने देश से प्यार करता हूं, इससे पहले मैं देश से बाहर भी रहने गया, लेकिन यहां लौट आया. क्योंकि भारत की मिट्टी से मुझे प्यार है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi