live
S M L

नकल पर नकेल के लिए योगी सरकार एक्शन में, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

अगर कोई नकल करे तो इन नंबरों के जरिए यूपी सरकार से सहयोग की अपील कर सकता है.

Updated On: Mar 28, 2017 01:01 PM IST

FP Staff

0
नकल पर नकेल के लिए योगी सरकार एक्शन में, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है. यूपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 0522-2236760, 9454457241 जारी कर दिया है, जिससे कोई नकल की शिकायत सरकार से कर सकता है.

माध्यमिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक विकास श्रीवास्तव ने बताया की दोनों नंबर शुरू हो चुके है.

सोमवार को नकल के मामले पर मानव संसाधन के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सख्ती बरतने की बात कही है.

लखनऊ में शिकायत दायर करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है.

जिला, मंडल और मुख्यालय स्तर के अधिकारियों का एक वाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है. कंट्रोल रूम में आई हुई शिकायतें वाट्सऐप नंबर पर भेजी जाएंगी, ताकि संबंधित अधिकारी उसका हल निकाल सके.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा अमर नाथ वर्मा को नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे.

यूपी के बोर्ड के अपर सचिव शिवलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनके वाट्सऐप नंबर 9454457241 पर भी शिकायतें या सुझाव भेजे जा सकते हैं.

यूपी के कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम इस बारे में यूपी की नई सरकार को दोषित नहीं ठहरा सकते. क्योंकि चुनाव के बाद नई सरकार आ चुकी है. लेकिन इस मामले पर यूपी सरकार नए सिरे से काम करेगी.

Female Nepalese pupils studying in a classroom in the Rara Hill Memorial School run by the community in the Kiretipur area of Kathmandu Valley, Nepal. The girls are reading and writing in their exercise books. They all wear school uniform. (Photo by In Pictures Ltd./Corbis via Getty Images)

यूपी के कई सेंटरों पर सोमवार को खुलेआम नकल हुई जिसकी तस्वीरें अखबार और सोशल मीडिया पर छा गई है. साथ ही मथुरा में कई छात्रों की नकल करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी कैद हो गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi