झारखंड के गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपनी एक गलत हरकत की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं. उनके एक फेसबुक पोस्ट की वजह से उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल उस तस्वीर में दुबे अपने एक समर्थक से सार्वजनिक रूप से मंच पर पांव धुलवाते नजर आ रहे हैं. बाद में उस कार्यकर्ता ने पांव धुले उस पानी को चरणामृत समझकर पी भी लिया. सिर्फ इतना ही नहीं अब उस समर्थक ने अपनी तरफ से सफाई भी दी है. निशिकांत दुबे के समर्थक और कार्यकर्ता पवन शाह ने कहा- 'मेरे इस काम को राजनीतिक रूप न दें. मैनें अपने गुरु के पांव धोए और वो पानी पी लिया तो कौन सा गुनाह कर दिया. ये उनके प्रति मेरी भावनाएं थीं. वह मेरे भाई की तरह हैं. जो मेरी झूठी निंदा कर रहे हैं मैं उनके खिलाफ केस करूंगा.
This should not be politicized, what crime did I commit if I washed his feet &drank water? It was my sentiment. He is like my elder brother. Will file case against all those slandering me: Pawan Sah, BJP worker who washed feet of BJP Jharkhand MP Nishikant Dubey drank the water pic.twitter.com/JJQdTKfDlB
— ANI (@ANI) September 17, 2018
आपको बता दें कि बीते रविवार को निशिकांत दुबे 21 करोड़ रुपए की लागत वाले कलाली कनभारा पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां मंच पर भाषण देने के बाद उनके एक समर्थक और कार्यकर्ता पवन शाह ने सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने उनका पैर धोकर स्वागत किया. यही नहीं उसने पांव धुले उस पानी को चरणामृत मानकर पी भी लिया. हैरानी की बात यह है कि जब यह सब हो रहा था तो निशिकांत दुबे खुशी-खुशी इसे देख रहे थे. उन्होंने उसे रोका भी नहीं. भीड़ में मौजूद किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई.
#WATCH BJP worker washes feet of BJP Godda MP Nishikant Dubey and drinks that water, at an event in Jharkhand's Godda (16.09.18) pic.twitter.com/J2YwazQDhg
— ANI (@ANI) September 17, 2018
वहीं निशिकांत दुबे ने भी इस तस्वीर को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए कार्यकर्ता की महानता की तारीफ की. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर उनकी आलोचना की. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोल होने के बाद बीजेपी सांसद ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज में मेहमान के पैर धोने की पुरानी परंपरा है. फेसबुक पोस्ट पर विवाद बढ़ने पर निशिकांत दुबे ने दोबारा उसी तस्वीर के साथ दूसरी पोस्ट डाली. इसमें उन्होंने ट्रोल करने वालों पर पलटवार करते हुए लिखा, 'अपनों में श्रेष्ठता बांटी नहीं जाती. कार्यकर्ता यदि खुशी का इजहार पैर धोकर कर रहा है तो क्या गजब हुआ. उन्होंने जनता के सामने कसम खाई थी और उनको ठेस ना पहुंचे इसलिए उनका सम्मान किया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.