गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर में बीजेपी की जीत ने इस अवधारणा को बदल दिया है कि वहां केवल कांग्रेस ही रह सकती है. सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मेघालय में कोनराड संगमा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. बीजेपी भी इस गठबंधन का हिस्सा है.
राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'ऐसी अवधारणा थी कि पूर्वोत्तर में केवल कांग्रेस ही जीत सकती है, लेकिन पूर्वोत्तर में अब भाजपा की जीत से यह अवधारणा बदल गई है.' हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मेघालय में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है और वह त्रिपुरा तथा नगालैंड में एक भी सीट जीत पाने में नाकाम रही है.
Congratulations and my best wishes to Shri Conrad Sangma on being sworn-in as the Chief Minister of Meghalaya. I am confident that he and his team of ministers will put the state back on a development track.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 6, 2018
त्रिपुरा में बीजेपी ने अपनी सहयोगी आईपीएफटी के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया है. नगालैंड में उसने 12 सीटें जीती हैं और वह नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ यहां सत्ता में भागीदारी करेगी. मेघालय में बीजेपी ने दो सीटें जीती हैं और अब वह संगमा सरकार का हिस्सा है.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट