बुधवार को बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में बंद को पूरी तरह सफल करार दिया और तय समय से दो घंटे पहले बंद खत्म कर दिया. पार्टी ने सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था. उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 20 सितंबर को हुए संघर्ष में दो छात्रों की हत्या के विरोध में पार्टी ने बंद का आह्वान किया था.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘चूंकि बंद सफल रहा है इसलिए हमने तय समय से दो घंटे पहले इसे खत्म करने का निर्णय किया है.’ उन्होंने दावा किया कि बंद पूरी तरह सफल रहा और लोगों ने अपनी इच्छा से इसमें हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि लोगों ने बंगाल बंद का समर्थन किया क्योंकि वाजिब कारणों को लेकर बंद का आह्वान किया गया था.
West Bengal: Visuals from Islampur as BJP has called for a 12-hour statewide bandh over the death 2 students in a clash with police in North Dinajpur pic.twitter.com/eObxoSkrVC
— ANI (@ANI) September 26, 2018
बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान उत्तरी दीनापुर क्षेत्र में छिटपुट उपद्रव भी देखने को मिला. कहीं-कहीं तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी हुई.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट