live
S M L

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, एम्स में भर्ती

अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, शाह अस्पताल रात 9 बजे पहुंचे और पुराने प्राइवेट वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया है

Updated On: Jan 16, 2019 10:23 PM IST

FP Staff

0
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, एम्स में भर्ती

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट किया 'मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाउंगा.'

इंडिया टीवी के मुताबिक, सांस लेने में शिकायत के चलते अमित शाह को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अस्पताल रात 9 बजे पहुंचे और पुराने प्राइवेट वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.

इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी अपनी किडनी जांच के लिए यूएस गए हुए हैं. इसके बाद कांग्रेस राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अरुण जेटली के जल्द ठीक होने की कामना की थी और उन्होंने लिखा था- आपके (अरुण जेटली) और आपके परिवार के साथ मैं और कांग्रेस 100 प्रतिशत खड़ी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi