गुजरात के अहमदाबाद में आज यानी शनिवार से जगन्नाथ यात्रा शुरू हो गई है. यात्रा निकलने से पूर्व सुबह की आरती में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेता भी शामिल हुए.
मंगल आरती के बाद सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भगवान के रथ को खींच कर यात्रा आरंभ की.
अहमदाबाद में शनिवार को निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की यह 141वीं रथयात्रा है. ओडिशा के पुरी में ओडिया उत्सव के दौरान निकलने वाली रथ यात्रा में हर साल लाखों हिंदू श्रद्धालु पहुंचते हैं जबकि अहमदाबाद की रथ यात्रा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्यक्रम है.
इस साल इस यात्रा में तकरीबन 15 लाख लोगों के शरीक होने की उम्मीद जताई जा रही है.
BJP President Amit Shah attends aarti at Jagannath Temple in Ahmedabad. #Gujarat pic.twitter.com/nEQmvp2kXM
— ANI (@ANI) July 13, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को जगन्नाथ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया. मोदी ने कहा, 'भगवान जगन्नाथ यात्रा के इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और साथ-साथ भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद गरीब जनता पर बरसे, किसानों पर बरसे, वर्षा अच्छी हो इसकी प्राथर्ना करता हूं'.
पीएम मोदी ने दिल्ली से भगवान जगन्नाथ के लिए विशेष तौर पर भोग सामग्री भी भेजी. रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ को पारंपरिक रूप से अंकुरित मूंग और जामुन का भोग लगाया जाता है. प्रधानमंत्री हर साल इन सभी सामग्रियों को रथ यात्रा के शुरू होने के पूर्व अहमदाबाद भेजते रहे हैं.
Greetings on the auspicious occasion of Rath Yatra.
With the blessings of Lord Jagannath, may our country scale new heights of growth. May every Indian be happy and prosperous.Jai Jagannath! pic.twitter.com/1Ifrxueaiu
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2018
रथयात्रा के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. रथ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए बीमा कराया गया है. यानी की अगर इस दौरान किसी प्रकार की हानि होती है तो उसके लिए 1.5 करोड़ रुपए का बीमा दिया जाएगा. रथयात्रा निकलने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. वर्दी में तैनात सुरक्षाबलों के साथ-साथ बिना वर्दी वाले जवान भी भीड़ की निगरानी रखेंगे.
#Visuals of the annual Jagannath Rath Yatra from Jagannath Temple in Ahmedabad. #Gujarat pic.twitter.com/1vkeBHaY67
— ANI (@ANI) July 14, 2018
रथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ते हैं. भगवान जगन्नाथ के रथ को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है और श्रद्धालु इसे छूते हुए इसके साथ साथ बढ़ते रहते हैं.
यात्रा का समापन शनिवार शाम करीब 7 बजे तक हो जाएगा.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.