live
S M L

जब बीजेपी सांसद ने सदन में श्रम-मंत्री से कहा, 'रोजगार का प्रूफ दें'

हरिनारायण राजभर ने श्रम और उद्योग पर वैश्विक मंदी के प्रभाव को लेकर सवाल पूछा

Updated On: Apr 10, 2017 02:59 PM IST

Bhasha

0
जब बीजेपी सांसद ने सदन में श्रम-मंत्री से कहा, 'रोजगार का प्रूफ दें'

लोकसभा में सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी के एक सदस्य ने रोजगार के आंकड़ों को लेकर अपनी ही सरकार से सबूत मांग लिया और यह कहकर सरकार को असहज कर दिया कि, 'मंत्री जी कहते तो हैं सदन में, लेकिन असलियत में होता नहीं है.'
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के हरिनारायण राजभर ने श्रम और उद्योग पर वैश्विक मंदी के प्रभाव को लेकर सवाल पूछा.
उत्तर प्रदेश के घोसी से सांसद राजभर ने कहा कि श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय दावा कर रहे हैं कि पिछले कई सालों में रोजगार सृजित किए गए हैं लेकिन जमीनी स्तर पर यह सच नहीं है.
राजभर ने कहा, 'मंत्रीजी कह तो रहे हैं सदन में लेकिन असलियत में होता कुछ नहीं है. मंत्री जी इसका प्रूफ दें.' बीजेपी सदस्य का कहना था कि असलियत में रोजगार के अवसर पैदा ही नहीं हुए हैं.

राजभर की इस टिप्पणी से सत्ता पक्ष में बैठे कई मंत्री बड़ी असहज स्थिति में दिखे जबकि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों ने बीजेपी सदस्य की टिप्पणी पर मेजें थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया.

श्रममंत्री ने राजभर की टिप्पणी का कोई जवाब नहीं दिया और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दूसरा प्रश्न ले लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi