भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद ने यह कह कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि देश में रेप और जघन्य अपराध की घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि मुसलमानों की आबादी में तेजी से इजाफा हो रहा है.
यूपी के आंबेडकर नगर से सांसद हरि ओम पांडेय ने यह भी कहा कि सरकार ने मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर अंकुश नहीं लगाया तो बहुत जल्द देश के अंदर एक और पाकिस्तान बन जाएगा. उन्होंने कहा, मुसलमान आज शरिया अदालत की मांग कर रहे हैं, कल वे एक नए पाकिस्तान की मांग उठाएंगे.
#WATCH: Muslims marry 3-4 times & have 9-10 kids, they don't get any education& end up unemployed,it will obviously lead to anarchy.Their population is increasing rapidly,they are demanding Sharia now then later they will demand new Pakistan: Hari Om Pandey,BJP, Ambedkar Nagar MP pic.twitter.com/WW1Zi4LpvX
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2018
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पांडेय ने कहा, 'भारत में आतंकवाद, रेप, यौन हिंसा की घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है. अगर बारीकी से देखें तो आजादी के बाद देश में मुसलमानों की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ी है.'
उन्होंने आगे कहा, बढ़ती आबादी से रोजगार और आर्थिक वृद्धि को काफी नुकसान पहुंचेगा जिससे देश में अराजकता का माहौल पनप सकता है. पांडेय का मानना है कि इससे छुटकारा दिलाने के लिए संसद में एक विधेयक लाया जाना चाहिए और बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.
पांडेय ने कहा, 'मेरा मानना है कि जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए संसद में एक विधयेक लाया जाए ताकि हिंदुस्तान को एक और भयावह बंटवारे से बचाया जा सके.'
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है