बुलंदशहर हिंसा पर हुआ हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुलंदशहर जिले से बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने 83 पूर्व ब्यूरोक्रेट्स को खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपको केवल सुमित और पुलिस अधिकारी की मौत दिख रही है लेकिन 21 गायों की मौत नहीं दिखाई दे रही.
ये वही पूर्व ब्यूरोक्रेट्स हैं जिन्होंने सीएम योगी को खुला पत्र लिखकर इस मामले पर इस्तीफा देने की मांग की थी. दरअसल 83 पूर्व नौकरशाहों ने इस पत्र में नागरिकों से घृणा और विभाजन की राजनीति के खिलाफ मुहिम में एकजुट होने का आह्वान किया था. उनका कहना था कि इस राजनीति का लक्ष्य हमारे गणतंत्र की बुनियाद समझे जाने वाले मौलिक सिद्धांतों को नष्ट करना है.
पत्र में कहा गया था, 'यह संवैधानिक मूल्यों के तीव्र क्षरण का ऐसा प्रमाण है कि बतौर एक समूह हमने पिछले अठारह महीने में नौ बार बोलना जरूरी समझा.'
बुलंदशहर में कथित गोहत्या को लेकर तीन दिसंबर को फैली हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल का नेता है. इससे पहले खबर आई थी कि स्थानीय बीजेपी नेताओं ने उन पर धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा पैदा करने का आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग की थी.
वहीं बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने पूर्व ब्यूरोक्रेट्स को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि आप लोगों को केवल 2 मौतें दिख रही हैं लेकिन 21 गायों की मौत का किसी को खयाल नहीं है. उन्होंने साफ किया कि अगर गौहत्या नहीं होती तो यह घटना भी नहीं हुई होती.
Sanjay Sharma BJP MLA from Anupshahr, Bulandshahr district writes open letter to 83 former bureaucrats demanding CM Yogi Adityanath's resignation, states, "You're seeing deaths of only Sumit and a police officer but not the deaths of 21 cows". pic.twitter.com/aN2CRK7Ku2
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2018
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी को झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने अमित शाह की रथ यात्रा को मंजूरी दी
ये भी पढ़ें: MP में मिली हार के बाद 'दहाड़े' शिवराज सिंह चौहान, कहा- टाइगर अभी जिंदा है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.