उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहबाद विधायक रजनी तिवारी ने विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मामले से जुड़ा एक पत्र भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है.
इस पत्र में बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने लिखा, 'पुलिस ने मीडिया को बाताया कि विवेक तिवारी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन वह एफआईआर दायर करने और मीडिया से बातचीत करने के लिए सामने आया था.'
पुलिस द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर शाहबाद विधायक रजनी तिवारी ने पुलिस और जिला कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Hardoi's Shahabad MLA Rajani Tiwari has written letter to UP CM questioning police proceedings in #VivekTiwari case;says,”Police told media the accused was arrested,but he came to file FIR&even gave statement to media.” She has demanded strict action against police&Dist Collector
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2018
दरअसल शुक्रवार आधी रात को विवेक तिवारी को पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी ने गोली मार दी थी. इसके बाद प्रशांत को बर्खास्त कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस इस मामले में लगातार कहती नजर आई कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बावजूद इसके प्रशांत मीडिया से बातचीत करते हुए दिखे और वह उनके खिलाफ दर्ज हुए मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते वक्त भी कैमरे में कैद हुए. इसके बाद पुलिस की उनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.