live
S M L

केरल: बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में 3 सीपीएम कार्यकर्ता गिरफ्तार

केंद्रशासित माहे के पास स्थित एन्क्लेव में सात मई को शामजी (40 साल ) की हत्या छह सदस्यों वाले एक गिरोह ने कर दी थी. यह घटना सीपीएम के एक स्थानीय नेता बाबू की हत्या के बाद हुई थी

Updated On: May 19, 2018 04:50 PM IST

Bhasha

0
केरल: बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में 3 सीपीएम कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने न्यू माहे में हाल में हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के संबंध में सीपीएम के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन तीनों को शुक्रवार को देर रात पुलिस ने कोझिकोड से पकड़ा और शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया.

केंद्रशासित माहे के पास स्थित एन्क्लेव में सात मई को शामजी (40 साल ) की हत्या छह सदस्यों वाले एक गिरोह ने कर दी थी. यह घटना सीपीएम के एक स्थानीय नेता बाबू की हत्या के बाद हुई थी.

पुलिस ने बताया कि शामजी की हत्या के मामले में आठ लोग आरोपी हैं. उन्होंने बताया कि पांच अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

पुडुचेरी पुलिस ने पिछले सप्ताह बाबू की हत्या के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. दोहरी हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi