पत्रकारों को चेतावनी मिलना आम बात है लेकिन इस बार बीजेपी नेता चौधरी लाल सिंह ने कश्मीरी पत्रकारों को अपनी हद में रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कठुआ रेप और वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की रिपोर्टिंग करके समय पत्रकारों को अपनी सीमा का ख्याल रखना चाहिए.
सिंह ने कहा कि कश्मीरी पत्रकार पत्रकारिता करते समय अपनी हद में रहें. जिससे भाईचारा और सद्भाव बना रहे. गौरतलब है कि राइजिंग कश्मीर के एडिटर-इन-चीफ शुजात बुखारी की 14 जून को उनके ऑफिस के बाहर तीन बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये वही लाल सिंह हैं जो पीडीपी-बीजेपी सरकार में वनमंत्री रहे हैं और अप्रैल में कठुआ रेप-मर्डर के आरोपियों के समर्थन में हुई रैली में शामिल हुए थे. इस घटना के सामने आने के बाद उनसे इस्तीफा ले लिया गया था.
लाल सिंह के बयान के खिलाफ कश्मीर के पत्रकार राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगे. पत्रकारों का कहना है कि बीजेपी नेता की धमकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. सिंह की धमकी के बाद कई नेता पत्रकारों के समर्थन में उतर आए हैं.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'प्रिय पत्रकारों, आपको अभी-अभी बीजेपी के विधायक ने धमकी दी है. ऐसा लग रहा है जैसे शुजात की मौत अब अन्य पत्रकारों को डराने के लिए गुंडों का हथियार बन चुकी है.'
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अपनी रैली में अमित शाह इस बात का जवाब देंगे कि क्या हत्या से बचने के लिए पत्रकारों को झुकना होगा और क्या तभी भाईचारा सुनिश्चित होगा?'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.