बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. यहां मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को बीजेपी के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने बीजेपी नेता बैजू प्रसाद गुप्ता को गोली मारी है. एनडीटीवी के मुताबिक, जब ये घटना हुई, उस वक्त बीजेपी नेता अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे हुए थे. तभी एक शख्स ने उनसे किसी दवाई के बारे में कुछ पूछा और फिर उनपर गोली चला दी.
मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर इस्तेमाल की गई बुलेट्स बरामद हुईं. बुरी तरह जख्मी बीजेपी नेता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि किसी एक अपराधी ने एक शख्स को गोली मारी है. हम घटना के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हमें आरोपी की पहचान करने में आसानी हो. साथ ही हम उसे पकड़ने के लिए कई जगह दबिश भी डालेंगे.
पुलिस ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने बताया कि बैजू प्रसाद गुप्ता का एक छोटा मेडिकल स्टोर था और वो आसपास के लोगों को घर की बनी हुई दवाइयां मुहैया कराते थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.