पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बीजेपी पर राजनीतिक लाभ के लिए सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. देश में 'महा आपातकाल' होने की बात दोहराते हुए उन्होंने नागरिकता (संशोधन) विधेयक की आलोचना की और बीजेपी पर इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.वह सीबीआई और आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) जैसी संस्थाओं को बर्बाद कर रही है. वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है और उसने सीबीआई को सरकार की हां में हां मिलाने वाली एजेंसी बना दिया गया है.
उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने गुरुवार को आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया. ममता ने यह बात इसी संदर्भ में कही. उन्होंने कहा, 'सीबीआई वही कर रही है जो बीजेपी नेता उसे करने के लिए कह रहे हैं. आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के मामले में भी उन्होंने ऐसा ही किया था.'
जबरदस्ती नागरिकता (संशोधन) विधेयक पास कर रही है बीजेपी
अलोक वर्मा ने दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा के महानिदेशक पद स्वीकार करने से इनकार करते हुए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर उन्होंने कहा, 'वह (बीजेपी) जबरदस्ती विधेयक पारित करा रही है क्योंकि उनके पास सदन में बहुमत है.अगर कोई और बहुमत के साथ सत्ता में आता है तो वह इसे बदल सकता है.'
ममता ने 19 जनवरी को यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली विपक्षी दलों की रैली के बारे में कहा कि इसमें कई दलों के नेता भाग लेंगे. उन्होंने कहा, 'अभी तक समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, तेलुगु देशम पार्टी से चंद्रबाबू नायडू और राष्ट्रीय जनता दल से तेजस्वी यादव और अन्य नेता रैली में शामिल होने की पुष्टि कर चुके हैं. इसके अलावा अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा भी रैली में शामिल होंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.