उत्तर प्रदेश के बीजेपी काउंसिलर की दंबगई हरकत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी पार्षद मनीष एक रेस्तरां में सब इंस्पेक्टर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. सब इंस्पेक्टर एक महिला वकील के साथ मनीष के होटल में आया था. वहां पर उन लोगों की बहस होटल के एक वेटर से हो गई जिसके बाद मनीष और होटल के दूसरे कर्मचारियों ने सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई की और महिला वकील को गालियां दीं.
हालांकि इस मामले में पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मेरठ के एसपी सिटी आर सिंह ने बताया कि मनीष कुमार को नॉन बेलेबल आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मनीष कुमार के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें सबूत दिखाए जाने के बाद वह संतुष्ट हुए और लौट गए. मामले की जांच में अब तक यह पता चला है कि एसआई की तरफ से पहले बहस शुरू नहीं की गई थी.
#WATCH: BJP Councillor Manish thrashes a Sub-Inspector who came to his (Manish's) hotel with a lady lawyer and got into an argument with a waiter. The councillor has been arrested. (19.10.18) (Note- Strong Language) pic.twitter.com/aouSxyztSa
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2018
Munish Kumar is arrested under non-bailable offences, will be produced before court today. His supporters came here to protest (pic 2&3) ,we showed them evidence.They were convinced & went back. The SI shouldn't have been there in the 1st place. Probe on: SP City R Singh. #Meerut pic.twitter.com/yyoeWjyHVx
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2018
दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित ब्लैक पेपर रेस्तरां में बीते शुक्रवार रात दरोगा और उनकी महिला वकील मित्र ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद महिला ने रेस्तरां के मालिक तथा बीजेपी पार्षद मनीष चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. क्षेत्राधिकारी दौराला पंकज कुमार सिंह ने बताया कि देर रात महिला वकील की तहरीर पर पुलिस ने बीजेपी पार्षद मनीष चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़, छीना झपटी और मारपीट का मामला दर्ज किया है, जिसमें तीन चार अज्ञात शख्स भी शामिल हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परतापुर थाने की मोहिदीनपुर चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह अपनी महिला मित्र के साथ शराब के नशे में ब्लैक पेपर रेस्तरां में खाना खाने गए थे. आरोप है कि खाना देर से आने को लेकर महिला ने रेस्तरां में हंगामा कर दिया था और सामान फेंकना शुरू कर दिया था. इसका रेस्तरां के मालिक तथा बीजेपी पार्षद मनीष चौधरी ने विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने दरोगा के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसआई को थाने ले गई.
सब इंस्पेक्टर और महिला वकील का मेडिकल कराया गया जिसमें शराब की पुष्टि हो गई है. मारपीट का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे हैं. ये पहला मामला नहीं है. यूपी में इस तरह के दंबगई के मामले पहले भी देखे जा चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.