बीजेपी ने पथराव में एक जवान की मौत पर विपक्षी पार्टियों की ‘चुप्पी‘ पर सवाल करते हुए कहा कि पथराव करने वालों के साथ आतंकवादियों की तरह बर्ताव करना चाहिए.
घाटी में पथराव में 22 वर्षीय सिपाही राजेंद्र सिंह के सिर में चोट आई थी. शुक्रवार को श्रीनगर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने सैनिक की मौत पर चिंता जताते हुए कहा, ‘इस तरह की अमानवीय घटनाओं पर विपक्षी पार्टियों की मुकम्मल चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी निंदा सभी को करनी चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘यह अजीब बात है कि देश के खिलाफ युद्ध करने वालों और हत्याएं करने के लिए हथियार रखने वालों, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और राज्य की शांति को बाधित करने वालों को मार गिराए जाने पर इन विपक्षी पार्टियों में निंदा करने की होड़ रहती है. लेकिन ऐसी घटनाओं को खारिज करने और इनके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बोलने की उनमें हिम्मत नहीं है.’
खन्ना ने कहा कि हिंसक घटनाओं में युवकों की संलिप्तता और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होना समाज के लिए अच्छा नहीं है. यह राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का कर्तव्य है कि वे गुमराह युवकों को हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए समझाएं. इससे युवाओं का करियर बर्बाद हो रहा है.
बीजेपी नेता ने कहा कि सेना की वर्दी पहने व्यक्ति भी इंसान हैं और सम्मान के हकदार हैं.
घटना की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा,‘पथराव करने वाले आतंकवादियों के हमदर्द हैं और जो कोई भी आतंकवादियों का समर्थन करता है या उनके लिए काम करता है वह आतंकवादी है. वे मासूम बच्चे नहीं हैं.’
रैना ने कहा, ‘वे पाकिस्तान के कहने पर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जिस तरह से आतंकवादियों को चुनिंदा तौर पर खत्म किया जा रहा है, इसी तरह से उनके साथ सलूक किया जाना चाहिए.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.