अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल के पास अधिगृहित 67 एकड़ जमीन को उसके मालिकों को लौटाने की अनुमति मांगने के लिए केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के फैसले के बाद यह मामला एक बार फिर से गरमा गया है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि बीजेपी हमेशा से कहती आई है कि राम मंदिर राम जन्मभूमि पर ही बनेगा.
P Javadekar,BJP: BJP always maintained Ram temple be built on Ram janmabhoomi.Whatever legal measure is required,BJP will try for that. PM had clarified that ppl want temple but matter is sub-judice&measures will be taken accordingly. Today's application is also a legal decision. pic.twitter.com/pCC6fCsluE
— ANI (@ANI) January 29, 2019
उन्होंने कहा कि राम मंदिर को राम जन्मभूमि पर बनाने के लिए बीजेपी जो भी कानूनी उपाय की आवश्यकता होगी, उसके लिए प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया था कि राम मंदिर का मामला अभी कोर्ट में है और इस पर फैसला उसी के हिसाब से लिया जाएगा. जावड़ेकर ने कहा कि आज जो याचिका दाखिल की गई है, वह भी कानून के दायरे में ही है.
मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. केंद्र सरकार ने कोर्ट में रिट पिटीशन दायर की है जिसमें विवादित जमीन को छोड़कर बाकी जमीन लौटाने की मांग की है. सरकार ने अपनी याचिका में 67 एकड़ जमीन का कुछ हिस्सा सौंपने की इजाजत मांगी है. 67 एकड़ की ये जमीन 2.7 एकड़ विवादित जमीन के चारों ओर घिरी हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.