live
S M L

ऐश्वर्या राय को तलाक देने पर अड़े तेज प्रताप, ट्वीट कर कहा- फैसले पर हूं अडिग

तेज प्रताप ने अपने समर्थकों को संदेश देते हुए ट्वीट किया कि 'सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से बचें. मैं आज भी अपने फैसले पर अडिग हूं'

Updated On: Dec 22, 2018 04:34 PM IST

FP Staff

0
ऐश्वर्या राय को तलाक देने पर अड़े तेज प्रताप, ट्वीट कर कहा- फैसले पर हूं अडिग

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने पर अडिग हैं. न्यूज़ एएनआई के अनुसार तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया है कि वो तलाक की अपनी दी अर्जी वो वापस नहीं लेंगे.

शुक्रवार को तेज प्रताप ने अपने समर्थकों को संदेश देते हुए ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से बचें. मैं आज भी अपने फैसले पर अडिग हूं.'

दरअसल कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि तेज प्रताप अपने परिवारवालों के समझाने-बुझाने पर मान गए हैं. इसलिए वो अपनी तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे.

तेज प्रताप ने फैमिली कोर्ट में दे रखी है तलाक की अर्जी

बता दें कि तेज प्रताप ने 2 नवंबर को पटना के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दी थी. उनके इस कदम से उनके माता-पिता (लालू यादव-राबड़ी देवी) और परिवार के अन्य लोग काफी परेशान हैं. मामला सामने आने के बाद से तेज प्रताप पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास जाने से बचते रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या अपने ससुराल में रह रही हैं.

तेज प्रताप के आवास देने के अनुरोध पर नीतीश कुमार की सरकार ने हाल ही में उन्हें पटना में एक सरकारी बंगला अलॉट किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi