live
S M L

सीवान: ट्रक ने शादी समारोह से लौट रहे लोगों को कुचला, सात की मौत

सीवान के तरवारा मुख्यपथ पर निजामपुर के पास देर रात बेकाबू ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से सात लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है

Updated On: Feb 17, 2019 01:52 PM IST

FP Staff

0
सीवान: ट्रक ने शादी समारोह से लौट रहे लोगों को कुचला, सात की मौत

बिहार के सीवान में शादी समारोह से लौट रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचल डाला है. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सीवान के तरवारा मुख्यपथ पर निजामपुर के पास देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप वैन में सवार सात लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए सीवान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से गंभीर सात लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है.

हादसे के शिकार सभी लोग सीवान के गोरेयाकोठी थाना के हरपुर गांव के रहने वाले थे. वो रघुनाथपुर प्रखंड के पतेजी गांव में एक विवाह (तिलक) समारोह से लौट रहे थे.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों में चार दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थी शामिल थे. जबकि कुछ बैंड पार्टी में काम करते थे.

राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारवालों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi