live
S M L

बिहार: समस्तीपुर में दिनदहाड़े RJD नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े आरजेडी के नेता रघुवर राय की गोली मारकर हत्या कर दी.

Updated On: Jan 24, 2019 10:18 AM IST

FP Staff

0
बिहार: समस्तीपुर में दिनदहाड़े RJD नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आम जनता समेत अब नेता भी अपराधियों की गोली का शिकार हो रहे हैं. राज्य के समस्तीपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े आरजेडी के नेता रघुवर राय की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, आरजेडी नेता और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकले ही थे. तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. घटना जिले के कल्याणपुर थाना इलाके की है.

गंभीर रूप से घायल रघुवर राय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में भी जुटी हुई है. वहीं न्यूज 18 के मुताबिक, इस घटना से लोग आक्रोशित हो उठे. आरजेडी नेता को गोली मारने से नाराज लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा हाईवे जाम कर दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi