live
S M L

बिहार: स्कूल साफ नहीं करने पर प्रिंसिपल ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, 24 बच्चे बेहोश

लोगों को हैरानी तब हुई जब एक के बाद एक बच्चे हॉस्पिटल जाने लगे

Updated On: Feb 08, 2019 03:54 PM IST

FP Staff

0
बिहार: स्कूल साफ नहीं करने पर प्रिंसिपल ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, 24 बच्चे बेहोश

बिहार के वैशाली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दैनिक भास्कर के मुताबिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिरोई के प्रिंसिपल ने 40 से ज्यादा बच्चों की इसलिए पिटाई की क्योंकि उन्होंने स्कूल साफ नहीं किया. इस पिटाई की वजह से 24 बच्चे बेहोश हो गए.

पूरा मामला गुरुवार का है. लोगों को हैरानी तब हुई जब एक के बाद एक बच्चे हॉस्पिटल जाने लगे. जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने हंगामा कर दिया और प्रिंसिपल को घेरकर पिटाई कर दी.

प्रिंसिपल ने खुद को ऑफिस में बंद करके खुद को बचाया. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद परिजन शांत हो गए. दरअसल प्रिंसिपल राजेश कुमार ने आठवीं क्लास के बच्चों को इसलिए पीटा था क्योंकि उन्होंने स्कूल की सफाई नहीं की थी. पिटाई के बाद जब बच्चे बेहोश होने लगे तो बच्चों ने इसकी सूचना अभिभावकों को दी.

टीचरों द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई का यह पहला मामला नहीं है. इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं. जहां टीचर्स बच्चों को पढ़ाई की बजाय छोटी छोटी बातों पर बेरहमी से पीटते हैं.

ये भी पढ़ें: कनार्टकः नाराज चल रहे 10 विधायक नहीं पहुंचे थे सदन, आज कुमारस्वामी पेश करेंगे बजट

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी: पढ़ें प्रधानमंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi