live
S M L

तेज प्रताप ने कुर्सी छोड़कर जमीन पर लगाई जनता दरबार.. जानिए क्यों

तेज प्रताप ने अपने जनता दरबार की तस्वीरें ट्वीट कर कहा, 'जमीन से जुड़ने के लिए जमीन पर उतरना पड़ता है'

Updated On: Dec 30, 2018 06:01 PM IST

FP Staff

0
तेज प्रताप ने कुर्सी छोड़कर जमीन पर लगाई जनता दरबार.. जानिए क्यों

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने ठेठ और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रविवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने जनता दरबार में कुर्सी के बजाए जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी.

आरजेडी विधायक और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने ठंड के बावजूद कुर्सी छोड़ दी और ठेठ अंदाज में जमीन पर बैठ गए. इसके बाद उन्होंने वहां जुटे लोगों की शिकायतों को सुना. समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने वहीं बैठे-बैठे विभिन्न थानों में फोन लगाया और पुलिस से इसके निपटारे की दिशा में काम करने को कहा.

तेज प्रताप ने जनता दरबार की तस्वीरें ट्वीट कर कहा, 'जमीन से जुड़ने के लिए जमीन पर उतरना पड़ता है.'

दरअसल तलाक प्रकरण से उबरकर तेज प्रताप पिछले कुछ दिन से लगातार जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं. इस दौरान एक दिन उन्होंने एक फरियादी की समस्या सुनने के बाद फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष पर निशाना साधा था.

तेज प्रताप उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर थाना परिसर में धरना पर बैठ गए थे. थाने में यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटे तक चला था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi