live
S M L

जमीन विवाद में पटना HC के वकील की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. वो मामला दर्ज कर इसी एंगल से जांच कर रही है

Updated On: Dec 05, 2018 12:04 PM IST

FP Staff

0
जमीन विवाद में पटना HC के वकील की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार सुबह यहां एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से हड़कंप मच गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में बदमाशों ने पटना हाईकोर्ट के वकील जीतेंद्र कुमार को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

घटना के वक्त जीतेंद्र हाईकोर्ट जा रहे थे.

शास्त्री नगर थाना प्रभारी निहाल भूषण ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस मामला दर्ज कर इसी एंगल से जांच कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक जीतेंद्र कुमार के 3 भाई हैं. इसमें से 2 भाई एक साथ रहते हैं. वर्तमान में जीतेंद्र अपने परिवार के साथ राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi