live
S M L

बिहार: बीएसएससी पेपर लीक केस में नीतीश का सीबीआई जांच से इंकार

पेपर लीक मामला बिहार में सुर्खियों पर है

Updated On: Feb 28, 2017 09:58 AM IST

FP Staff

0
बिहार: बीएसएससी पेपर लीक केस में नीतीश का सीबीआई जांच से इंकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे टॉपर घोटाला हो या फिर पेपर लीक मामला, एसआईटी ने बढ़िया काम किया है.

सोमवार को जदयू विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास किसी मंत्री या विधायक के खिलाफ सबूत है तो एसआईटी को बताएं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम के रूप में मैंने किसी भी मामले की जांच में कभी दखल नहीं दी है.

सीएम ने कहा कि मुझे न तो किसी पद की लालसा है और न ही कोई महत्वाकांक्षा. सरकार, जनता के जनादेश के अनुकूल समाज के हर तबके के लिए काम कर रही है. गठबंधन धर्म का पालन जनादेश के मुताबिक है और इसके पालन में जेडीयू की ओर के कोई शिकायत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि सीबीआई कैसे काम करती है सबको पता है. ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू हुई पर बिहार पुलिस जहां तक पहुंची थी, सीबीआई उससे एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है.

(साभार न्यूज: 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi