live
S M L

बिहार सरकार ने शराब कानून का उल्लंघन करने के लिए 400 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया

अब तक प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अभी तक सिर्फ 141 को सजा सुनाई गई है

Updated On: Oct 26, 2018 05:12 PM IST

FP Staff

0
बिहार सरकार ने शराब कानून का उल्लंघन करने के लिए 400 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया

शुक्रवार को बिहार में 400 से अधिक पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया. उन सभी को दो साल पहले राज्य सरकार द्वारा लगाए गए शराब प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए बर्खास्त किया गया है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई शाखा के मुताबिक उन्होंने बर्खास्त अधिकारियों की संपत्ति जब्त करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

राज्य पुलिस प्रमुख के.एस. द्विवेदी ने कहा कि सरकार इस तरह के और कड़े कदम उठाएगी. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि प्रतिबंध अप्रभावित हैं. निषेध विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अभी तक सिर्फ 141 को सजा सुनाई गई है.

5 अप्रैल 2016 को नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाईटेड सरकार ने राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही जुलाई 2017 में बिहार विधानसभा ने इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए निषेध कानून में संशोधन भी पारित कर दिया था.

कानून तोड़ने वाले को 50,000 रुपए का जुर्माना या फिर जेल या दोनों हो सकते हैं. पुलिस ने 4 लाख से अधिक स्थानों पर छापे मारे हैं. जबकि एक्साइज डिपार्टमेंट ने 16 लाख लीटर विदेशी शराब और 9 लाख लीटर देसी शराब जब्त की है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi