बिहार के मुजफ्फरपुर में बहुचर्चित बालिका आवास गृह में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और एक लड़की की हत्या कर लाश दफनाने के मामले में पुलिस आज यानी सोमवार को परिसर की खुदाई करेगी.
कोर्ट के इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद पुलिस यह कार्रवाई करेगी. सूत्रों के अनुसार मृतक बच्ची के शव को ढूंढने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में बालिका गृह परिसर की खुदाई की जाएगी.
मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले में एक बच्ची ने कोर्ट के सामने सनसनीखेज बयान दिया था. बच्ची ने अदालत में बताया था कि बालिका गृह में एक लड़की की पिटाई से मौत हो गई थी. इसके बाद संचालक ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए रिमांड होम कैंपस में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया था.
Minor girls allegedly raped at a shelter home in #Bihar's Muzaffarpur: Police to start digging in shelter home premises over statement of one of the victims that a girl was allegedly beaten to death and buried in the premises after disagreement with staff members
— ANI (@ANI) July 23, 2018
नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मुद्दे पर बिहार की राजनीति में उबाल
इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सोचिए? अगर आपके परिवार और गांव की 7 से लेकर 17 वर्षीय बहन-बेटियों के साथ सत्ता समर्थित और प्रायोजित हैवान महीनों तक दरिंदगी से दुष्कर्म करते रहें तो कैसा लगेगा? बिहार में बलात्कार की बाढ़ सी आई हुई है और सरकार साहेब है कि इसपर मुंह खोलने के लिए तैयार ही नहीं है. कुर्सी प्यारी है ना!'
सोचिए? अगर आपके परिवार और गाँव की 7 से लेकर 17 वर्षीय बहन-बेटियों के साथ सत्ता समर्थित व प्रायोजित हैवान महीनों तक दरिंदगी से दुष्कर्म करते रहें तो कैसा लगेगा? बिहार में बलात्कारों की बाढ़ सी आयी हुई है और सरकार साहेब है कि मुँह खोलने के लिए तैयार ही नहीं है। कुर्सी प्यारी है ना! pic.twitter.com/242b8sQjaj
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर मुजफ्फरपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में अल्पावास गृह की लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.
#Bihar: Owner of the NGO that runs the shelter home is close to CM Nitish Kumar, had even campaigned for him in elections: Tejashwi Yadav, RJD on Muzaffarpur Shelter Home Rape Case pic.twitter.com/RxCFR17bKR
— ANI (@ANI) July 23, 2018
उन्होंने कहा कि सरकार को बीते मार्च से इस घटना की जानकारी थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई. और अब एक लड़की को मारकर उसे दफना देने की बात सामने आई है.
Since March, Bihar Govt is aware abt repeated rapes committed against 40 minor inmates of Muzaffarpur Balika Shelter home by politicians, officials for years!
Many had forced abortions!No action has been taken but cover up is on at war footing!
Nation has abandoned its girls!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 22, 2018
बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) ने मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ कई महीने तक रेप और यौन शोषण होने का चौंकाने वाला खुलासा किया था. इस दौरान कई लड़कियों को गर्भपात के लिए भी मजूबर किया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.