बिहार में बीते 3 दिन में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के 3 नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या से हड़कंप मच गया है. सरेआम हुई इन हत्याओं से पुलिस विभाग की नींद उड़ गई है.
इनमें सबसे ज्यादा चर्चित मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या है. रविवार देर शाम एके 47 ऑटोमैटिक हथियारों से लैस दो बाइक सवार अपराधियों ने उनके साथ उनके ड्राइवर की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
समीर कुमार की हत्या से कुछ घंटे पहले पड़ोस के जिले समस्तीपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता सुनील कुमार की हत्या कर दी गई.
जबकि शुक्रवार को, पटना के कोतवाला थाना क्षेत्र में तबरेज आलम उर्फ फिरोज की हत्या कर दी गई. तबरेज ने पूर्व में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जहानाबाद से चुनाव लड़ने का दावा किया था. वो जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के शूटर के तौर पर भी काम कर चुका है.
बदमाशों ने जिस तरह से इन तीनों नेताओं-कार्यकर्ताओं की हत्या की है उससे बिहार में 90 के दशक के अपराध के दौर की याद ताजा हो जाती है. जब अपराधी बदला लेने के लिए इसी तरह ऑटोमैटिक हथियारों से सरेआम हत्याएं कर देते थे.
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की लगातार गिरती कानून व्यवस्था के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में अब अपराधियों के पास पुलिस से ज्यादा एके 47 हथियार हैं.'
मैं अपराधियों से निवेदन करता हूँ कि पितृपक्ष के दिनों मे कोई वारदात ना करें:-सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री,बिहार
ख़ुलासा और दिलासा मास्टर की कुख्यात जोड़ी डर के मारे कुछ दिनो में अपराधियो के पैर भी पकड़े तो अचम्भित नहीं होना।क्योंकि बिहार पुलिस से ज़्यादा AK-47 अपराधियों के पास है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 24, 2018
मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर को दिन-दहाड़े AK-47 से मार दिया गया। नीतीश जी की नाकामियों से बिहार में AK-47 आम हथियार हो गया है।
* समस्तीपुर में बिजनेसमैन की हत्या * पटना में व्यवसायी की हत्या * मोतिहारी में छात्र की हत्याDouble Engine Govt = 300 Times Increased Murders & Crime
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 24, 2018
घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को अब तक ढूंढ नहीं पाई है. मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने न्यूज़18 से कहा कि वारदात के पीछे प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है. उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि संपत्ति विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. इसकी जांच जारी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.