बिहार के मुजफ्फरपुर गर्ल्स शेल्टर होम रेप कांड में हर बीतते दिन के साथ नए खुलासे होते जा रहे हैं. मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वो कांग्रेस की सदस्यता लेने वाला था.
बुधवार को जेल से पेशी के लिए अदालत ले जाने के वक्त उसने कहा, 'यह लगभग तय था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने वाला था. यह सब इसलिए भी हो रहा है. किसी भी लड़की ने मेरा नाम नहीं लिया है, इसकी जांच कराई जा सकती है.'
I was thinking of joining Congress and it was almost final that I contest elections from Muzaffarpur. This is also happening due to that. None of the girls has taken my name, you can check that for yourself: Brajesh Thakur, #MuzaffarpurShelterHome case accused pic.twitter.com/2W77omtuSo
— ANI (@ANI) August 8, 2018
अपनी राजदार कही जा रही मधु और उसके संबंधों को लेकर स्थानीय मीडिया में आ रही खबरों पर आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने कहा, 'यह कुछ अखबारों द्वारा मेरे खिलाफ मनगढ़ंत खबरें छापी जा रही हैं.' उसने आरोप लगाया कि यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि उसका अखबार (प्रात:कमल) बंद हो जाए.
I've never had any relation with Madhu (absconding). This has been propagated by some newspapers who want my newspaper office to shut down. Their business is getting affected due to my newspaper that's why it's happening: Brajesh Thakur, #MuzaffarpurShelterHome case accused pic.twitter.com/zp8l8qzBx5
— ANI (@ANI) August 8, 2018
इस बीच पुलिस आरोपी ब्रजेश ठाकुर को जब कोर्ट लेकर पहुंची तो वहां मौजूद एक महिला ने उसपर स्याही फेंककर अपने गुस्से का इजहार किया.
Bihar: A woman threw ink on #MuzaffarpurShelterHome accused Brajesh Thakur outside court in Muzaffarpur. pic.twitter.com/FByE4gloQk
— ANI (@ANI) August 8, 2018
शेल्टर होम में नाबालिग लड़िकयों से होता था रेप और यौन शोषण
बता दें कि इस साल के शुरुआत में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई (टीआईएसएस) ने अपने सोशल ऑडिट के आधार पर मुजफ्फरपुर के साहु रोड स्थित बालिका सुधार गृह (शेल्टर होम) में नाबालिग लड़कियों के साथ कई महीने तक रेप और यौन शोषण होने का खुलासा किया था.
मेडिकल जांच में शेल्टर होम की कम से कम 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है. पीड़ित कुछ बच्चियों ने कोर्ट को बताया कि उन्हें नशीला पदार्थ दिया जाता था फिर उनके साथ रेप किया जाता था. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी होती थी. पीड़ित लड़कियों ने बताया कि जब उनकी बेहोशी छंटती थी और वो होश में आती थीं तो खुद को निर्वस्र (बिना कपड़ों) पाती थीं.
28 जुलाई को सीबीआई की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस हाई प्रोफाइल केस में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत कई आरोपी जेल में हैं.
इस घटना के सामने आने के बाद नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई है. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को निशाना बना रही हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.