मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाओं के विरोध में गुरुवार को वामदल ने बिहार बंद का ऐलान किया है. इस बंद का समर्थन आरजेडी ने भी किया है.
बिहार बंद की पूर्व संध्या पर पटना से सटे इलाकों में सैकड़ों आरजेडी समर्थकों ने मशाल जुलूस निकाला. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मांग उठाई कि महिला उत्पीड़न और अपराध को लेकर राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए.
दूसरी ओर, सीबीआई इस मामले में गहन फॉरेंसिक जांच कराएगी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सीएफएसएल की एक टीम जल्द ही मुजफ्फरपुर जाकर शेल्टर होम से फॉरेंसिक नमूने इकट्ठा करेगी.
अधिकारियों ने बताया कि पीड़िताओं के बयानों का इस्तेमाल कर समझने की कोशिश की जाएगी कि अपराध को कैसे अंजाम दिया गया और फिर इस ब्योरे का इस्तेमाल आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए किया जाएगा. सीबीआई पीड़िताओं के बयान दर्ज करने के लिए मनोवैज्ञानिकों की मदद ले सकती है. कुछ पीड़िताओं की उम्र महज छह-सात साल है.
बिहार सरकार के पैसे पर चलने वाले इस एनजीओ के प्रमुख ब्रजेश ठाकुर ने शेल्टर होम की करीब 30 लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार किया. सीबीआई उन डॉक्टरों और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के भी बयान दर्ज करेगी और उनसे सबूत इकट्ठा करेगी जिनकी सेवाएं पुलिस ने अपनी जांच के दौरान ली थी.
मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस्स) की ओर से अप्रैल में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी जिसमें पहली बार इस शेल्टर होम में रह रही लड़कियों से कथित दुष्कर्म की बात सामने आई थी. इस मामले में बीते 31 मई को ब्रजेश ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अब सीबीआई ने इस मामले की जांच संभाल ली है.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 2, 2018
तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी बिहार के साथ-साथ पूरे देश में स्ट्राइक करेगी, दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी स्ट्राइक की जाएगी. 4 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार से मुजफ्फरपुर केस का जवाब मांगा जाएगा.
आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ लालू यादव की फोटो होने के मामले पर तेजस्वी ने कहा कि यह तस्वीर 1990 के दौर की है. उस समय ब्रजेश ठाकुर एक रिपोर्टर थे. इस दौरान उसका एनजीओ भी नहीं था. तेजस्वी ने यह भी कहा कि ऐसे आरोप लगाकर मामले को भटकाया जा रहा है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आरोपी ब्रजेश ठाकुर के कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें हैं, इससे साफ होता है कि बड़े नेता भी इस केस में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जांच में इसलिए देरी की जा रही है जिससे गवाहों के साथ छेड़छाड़ की जा सके.
बिहार बंद के दौरान आरा में सीपीआई-एमएल कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस को रोका. उधर, मुजफ्फरपुर में इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के घर के पास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. उग्र आरजेडी समर्थकों ने बंद के दौरान उसके घर तक पहुंचने की कोशिश की थी.
सीबीआई नाबालिग लड़कियों से बलात्कार मामले में गहन फॉरेंसिक जांच कराएगी. सीएफएसएल की एक टीम जल्द ही मुजफ्फरपुर जाकर शेल्टर होम से फॉरेंसिक नमूने इकट्ठा करेगी. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िताओं के बयानों का इस्तेमाल कर समझने की कोशिश की जाएगी कि अपराध को कैसे अंजाम दिया गया और फिर इस ब्योरे का इस्तेमाल आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए किया जाएगा.
मुजफ्फरपुर जिला स्थित बालिका गृह में 34 लड़कियों से यौन शोषण का मामला प्रकाश में आने के बीच भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित एक रिमांड होम में रहे तीन किशोरों ने अपने साथ रहने वाले सात लड़कों पर मारपीट और अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने का आरोप लगाया है.
शेखपुरा और जहानाबाद स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने सुबह से डेरा डाला हुआ है और यहां से पटना की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां लेट चल रही हैं.
मुजफ्फरपुर और इसके आस-पास के इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद हैं. दरभंगा में दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्टेशन से खुल नहीं पाई. यहां रेलवे ट्रैक पर बंद समर्थक जमे हुए हैं.
आरा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा में लेफ्ट समर्थको ने कई स्टेशनों पर ट्रेनें रोक दी और सड़क जाम कर दिया.
विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने बंद का समर्थन करते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार को इस मामले में इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, नीतीश नैतिकता की बात करते हैं और इस घिनौने मामले पर चुप हैं. हम उनकी चुप्पी तुड़वा कर रहेंगे.
पटना में प्रदर्शनकारी बार-बार समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसे देखते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जहानाबाद में बंद समर्थकों ने पटना-गया पैसेंजर ट्रेक रोका.
नवादा में आरजेडी समर्थकों ने जुलूस निकाली. भगत सिंह चौक के पास सड़क जाम किया. नालंदा में समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोका. आरा में बंद का व्यापक असर, आरा बाइपास पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी.
बंद को देखते हुए बिहार में सुरक्षा बढ़ाई गई. बंद समर्थक मंत्री मंजू वर्मा की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.
गोपालगंज-आरजेडी जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू को 158 समर्थकों के साथ नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. बिहार बंद के दौरान एसडीपीओ और एसडीएम के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी.
सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया में बच्चियों की तस्वीर चलाए जाने पर नाराजगी जताई और इस पर फौरन रोक लगाने का निर्देश दिया.
बंद समर्थकों ने मुजफ्फरपुर में ब्रजेश ठाकुर के घर के सामने प्रदर्शन किया. बंद में शामिल लोग हाईकोर्ट की निगरानी में समय सीमा के भीतर आरोपी को सजा देने की मांग कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. पीड़ित बच्चियों की पहचान उजागर न करने के निर्देश दिए गए हैं.
बंद के दौरान गांधी मैदान के पास एपवा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प.
राजधानी में बंद के दौरान बवाल, गांधी मैदान के पास पुलिस और बंद समर्थकों में झड़प. पुलिस के रोकने पर गुस्साए प्रदर्शनकारी. हाथापाई की नौबत आई.
पटना में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल.
बिहार बंद का सबसे ज्यादा असर पटना में देखा जा रहा है जहां कई विपक्षी दल मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बलात्कार की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं.
आज बंद के दिन राज्यभर में कई स्कूल बंद हैं. पटना के अधिकांश निजी स्कूल जिनमें सैंट माइकल, नोट्रेडम, सेंट जोसेफ, डॉन बॉस्को, लोयला, डीपीएस, ज्ञान निकेतन, सेंट जेवियर सहित कई प्राइवेट स्कूल बंद हैं.
मधुबनी में सीपीआई-एमएल कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित की.
सीपीआई-एमएल और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना-आरा मुख्यमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया और मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले के दोषियों पर कारवाई की मांग की.
बरबीघा एनएच पर चिमनी मोड़ के पास आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
दरभंगा में बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया. लहेरियासराय स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की.
शेखपुरा में बिहार बंद समर्थकों ने हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और रेलवे ट्रैक को भी जाम किया है. बंद समर्थकों में लेफ्ट, आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. सभी बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
आरा में लेफ्ट पार्टियों के बिहार बंद का खासा असर दिखा है. पीरो के लोहिया चौक, बिहियां के नवोदय विद्यालय मोड़, जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ और चरपोखरी ब्लॉक के पास माले कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया है.