live
S M L

आश्रय गृह कांड: बिहार के मंत्री का तेजस्वी पर हमला, इस्तीफे की मांग ठुकराई

शर्मा ने कहा, मेरा इस्तीफा मांगना आधारहीन है. तेजस्वी यादव को पहले खुद का बैकग्राउंड देखना चाहिए. उनके खिलाफ कई समन जारी हुए हैं

Updated On: Aug 20, 2018 04:56 PM IST

FP Staff

0
आश्रय गृह कांड: बिहार के मंत्री का तेजस्वी पर हमला, इस्तीफे की मांग ठुकराई

बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले को लेकर उनके इस्तीफे की मांग को रविवार को खारिज कर दिया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बात पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि पहले उन्हें (तेजस्वी) अपना बैकग्राउंड देखना चाहिए, तब मेरा इस्तीफा मांगना चाहिए.

शर्मा ने कहा, मेरा इस्तीफा मांगना आधारहीन है. तेजस्वी यादव को पहले खुद का बैकग्राउंड देखना चाहिए. उनके खिलाफ कई समन जारी हुए हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में अभी हाल में चार हत्याएं हुई हैं. पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

आरजेडी ने मुजफ्फरपुर कांड को लेकर शर्मा के इस्तीफे की मांग की है. शर्मा ने इस मांग को खारिज करते हुए तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता का पद छोड़ने के लिए कहा है क्योंकि वह भ्रष्टाचार मामलों में आरोपी है. शर्मा ने एक प्रेस रिलीज जारी कर तेजस्वी यादव के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा, ‘दूसरे को आईना दिखाने वाले पहले अपना चेहरा खुद आईने में देखने का काम करें.’

उन्होंने कहा कि तेजस्वी के खिलाफ अवमानना का कानूनी नोटिस दिया गया है, जिसका जवाब अभी तक उन्होंने नहीं दिया है. जवाब नहीं आने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.

शर्मा ने कहा, जहां तक मेरे इस्तीफे की बात है जिस दिन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को लगेगा कि किसी भी कांड में संलिप्तता है तो वह इस्तीफा देने में मिनट भर की भी देरी नहीं करेंगे.

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शर्मा ने कहा, ‘अगर तेजस्वी के पास मेरे खिलाफ कोई भी साक्ष्य है तो इसे सीबीआई को या अदालत में दें. दबाव की राजनीति करने वाले यह बात जान लें कि मैं किसी भी दबाव में झुकने वाला नहीं हूं.’

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi